‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्मों को बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 23 नवंबर को मूवी की ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसने बवाल ही काट दिया। इसमें रणबीर और बॉबी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसी बीच अब फिल्म की रिलीज से 8 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। मूवी के टिकट हजारों में बिक रहे हैं।

‘एनिमल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही लोग धड़ा-धड़ टिकट बुक कर रहे हैं। वेबसाइटें काफी व्यस्त हो गई हैं। लोग बड़े स्क्रीन्स पर फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं। मुंबई में इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिला है। टिकट पाने के लिए लोग हजारों खर्च करने को तैयार हैं। इसके टिकट भी काफी महंगे बिक रहे हैं। मुंबई में फिल्म का सबसे महंगा शो लगभग हाउसफुल है।

मुंबई में ‘एनिमल’ का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का बताया जा रहा है। ये टिकट आईनॉक्स: मैसन जियो वर्ल्ड प्लाजा, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रात 11:30 बजे के शो के लिए है। बुकिंग वेबसाइटों पर फिल्म के लिए टिकट धड़ल्ले से बुक किए जा रहे हैं। फिल्म के 1500 से 2000 रुपये तक के शो भी लगभग बिक चुके हैं। इसकी बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर लोगों में कितनी एक्साइटमेंट है।

‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

बहरहाल, अगर ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही महज एक दिन में एक लाख 11 हजार 317 टिकट बुक हो चुके हैं। इसके बाद इसका ग्रॉस कलेक्शन 3.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म ने हिंदी में 3 करोड़ से ज्यादा, तेलुगू में 33 लाख 80 हजार से ज्यादा और तमिल में 13, 510 रुपए का कलेक्शन एडवांस बुकिंग में कर लिया है।

‘सैम बहादुर’ से होगी ‘एनिमल’ की टक्कर

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से देखने के लिए मिलने वाली है। दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ‘सैम बहादुर’ की भी एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा बरकरार हो पाता है।