रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में अपने दमदार किरदार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रणबीर कपूर का अपने पिता के साथ टॉक्सिक रिलेशन दिखाया गया है। फिल्म में उनके पिता का किरदार अनिल कपूर ने निभाया है। अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि शूटिंग के समय वह अपने पिता को याद करते थे। अब रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि रियल लाइफ में भी रणबीर कपूर का रिश्ता अपने पिता से फिल्म ‘एनिमल’ जैसा ही था।

रणबीर कपूर ने फिल्म शूट करते हुए पिता को याद करने की बात करते हुए कहा था, “जब भी मैं संदीप (फिल्म के डायरेक्टर) से मिला करता था, मैं उनसे अपने किरदार के लिए रेफरेंस मांगा करता था। मैंने कभी इस तरह की चीजें महसूस नहीं की और कहीं न कहीं मुझे अपने पिता की याद आई। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह बात करते थे, वह बहुत भावुक, गुस्सैल व्यक्ति थे। इसलिए मैंने इस किरदार को अपने पिता की तरह करने की कोशिश की।”

अब जो वीडियो सामने आया है उसमें रणबीर कपूर किसी इवेंट में मीडिया से बात कर रहे हैं। तभी उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह वहां आती हैं और रणबीर उन्हें गले लगाते हैं। इसके बाद ऋषि कहते हैं, “पहले आपको ये बता दें कि हम एक घर में नहीं रहते हैं, अलग-अलग रहते हैं। तो ये सिर्फ इत्तफाक है कि हम यहां एक ही वक्त आए हैं और हम आपके सामने हाजिर हैं।”

इसपर मीडिया उनसे सवाल करती है कि ऐसा क्यों? जैसे ही ऋषि कपूर कहते हैं ‘ऐसा इसलिए क्योंकि…’ तभी रणबीर उनकी बात काटते हुए मीडिया से कहते हैं कोई शिकायत नहीं है।” इसके बाद वह अपने पिता की तारीफ में कहते हैं, “इनसे खूबसूरत इंसान दुनिया में बना ही नहीं है।” ये कहकर रणबीर वहां से चले जाते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इसे रणबीर कपूर की रियल लाइफ फिल्म बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि जैसा रिश्ता  फिल्म
में उनका अपने पिता से था, हकीकत में भी वैसा ही था। साहिल नाम के यूजर ने लिखा, “रणबीर कपूर ने इसलिए फिल्म में किरदार को बखूबी निभाया, क्योंकि उनका रियल लाइफ में भी अनुभव ऐसा ही था।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हर कोई सलमान खान नहीं होता जो अपने माता-पिता के साथ रहता हो।”

आपको बता दें कि रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि के निधन से काफी टूट गए थे। आलिया भट्ट संग अपनी शादी पर भी रणबीर ने अपने पिता को याद किया था। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें रणबीर अपने पिता की तस्वीर हाथ में लेकर नाच रहे थे।