दीपिका रणवीर की शादी हो चुकी है। प्रियंका और निक जोनास जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन रणबीर और आलिया अब भी डेटिंग के मैदान में डटे हुए हैं। रणबीर और आलिया साथ में एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें काफी वक्त साथ बिताते हुए भी देखा गया था। खबरें ये भी थी कि रणबीर आलिया के साथ अगले साल शादी कर सकते हैं लेकिन अभी तक इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
इस बीच खबर आई हैं कि हाल ही में यह कपल एक-दूसरे के साथ अकेले में कुछ समय बिताने के लिए एक फाइव स्टार होटल पहुंचा। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया शनिवार की रात मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में थे, जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ कुछ प्यार भरे लम्हे गुजारे। हाल ही में आलिया रणबीर के पापा ऋषि कपूर को देखने न्यू यॉर्क भी पहुंची थीं, जहां उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड का ये पावर कपल फिल्म ब्रहास्त्र में साथ काम कर रहा है। ब्रहास्त्र की स्टोरीलाइन अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म को लेकर थोड़ी चर्चा की थी। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान कहा था, ‘ये एक सुपरनेचुरल रोमैंटिक फेरी टेल कहानी होगी। अयान कभी ऐसा कैरेक्टर क्रिएट नहीं करेगा जो सच्चाई से दूर हो या फिर अविश्वसनीय हो। अभी इस फिल्म के बारे में बात करना सही नहीं होगा लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
इससे पहले जून में अमिताभ बच्चन ने अपने घर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में फिल्म ब्रहास्त्र की लीड कास्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। कुछ तस्वीरों में अमिताभ, आलिया और रणबीर को हग करते हुए भी देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया इस फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे के करीब आए थे। रणबीर और आलिया की इस समय पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है। जहां आलिया की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की वहीं रणबीर की फिल्म संजू भी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर संजू अब तक 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सुपरस्टारडम की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।