Ranbir Kapoor, Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दोनों की शादी की बात भी फैंस के बीच खूब चल रही है। खबरें थीं कि इस साल के अंत तक रणबीर आलिया की शादी हो जाएगी।

हालांकि ये सिर्फ अफवाह साबित हुई। पर अब खबर है कि अगले साल रणबीर आलिया डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में रणबीर आलिया अपनी शादी कश्मीर की वादियों में करेंगे। खबरें ये भी हैं कि रणबीर आलिया की शादी जल्दी हो जाती लेकिन कुंडली के फेर में काम अटक गए और शादी की तारीख टल गई।

कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर के Horoscopes के मुताबिक दोनों की शादी का योग साल 2019 अक्टूबर महीने से लेकर साल 2020 तक का बना हुआ है।अगर रणबीर और आलिया की शादी होती है तो यह साल 2020 की सबसे बड़ी शादियों में से एक बॉलीवुड शादी होगी। कहा जा रहा है कि ये शादी सर्दी के टाइम ही होगी।

एस्ट्रोलॉजर आचार्य विनोद कुमार के मुताबिक रणबीर और आलिया की जल्द ही शादी होने वाली है। कुमार ने कहा है- रणबीर और आलिया की कुंडली के मुताबिक दोनों का साल 2019 अक्टूबर माह से साल 2020 तक का उत्तम योग है। शुक्र प्यार दर्शाता और बरसाता है। ऐसे में दोनों स्टार्स के बीच में रोमांस चल रहा है दोनों काफी पॉजिटिव हैं। हालांकि आलिया की तरफ से रिश्ते में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। जिससे कि मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती हैं दोनों के बीच। इससे शादी में देरी हो सकती है।’

इससे पहले बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सोर्स के मुताबित बताया गया था कि ‘अपनी शादी से पहले दोनों स्टार्स अपनी काम से जुड़ी कमिटमेंट्स को पूरा करना चाहते हैं। रणबीर आलिया ने तय किया है कि अपनी शादी से एक महीना पहले दोनों काम से छुट्टी ले लेंगे। अंडरप्रोडक्शनके सारे काम तब तक वह पूरे कर लेंगे।’

https://www.instagram.com/p/B5ujzw6HAgo/?utm_source=ig_embed

बता दे, रणबीर और आलिया जल्द ही पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। आलिया संजय लीला भंसाली की एक अन्य फिल्म में भी नजर आएंगी (Gangubai Kathiawadi)। इसके अलावा अपने पिता महेश भट्ट की सड़क 2 में नजर आएंगीं। वहीं रणबीर भी अपनी अगली फिल्म शमशेरा की तैयारी में व्यस्त हैं।