Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Amitabh Bachchan: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म Brahmāstra का रहस्यमयी ‘लोगो’ सामने आया है। लोगो का परिचय कराते हुए आलिया रणबीर और अमिताभ बच्चन की आवाज भी बैकग्राउंड में सुनाई देती है। तीनों स्टार्स इस लोगों के बारे में बात करते हैं कि दुनिया में क्या ऐसा कोई शस्त्र भी है जो गोल है और टुकड़ों में बंटा है? इस बारे में अमिताभ बच्चन गहराई में शस्त्र को लेकर बात करते सुनाई देते हैं।

रणबीर कपूर कहते हैं- सर ऐसा कोई अस्त्र है जो टुकड़ों में है, लेकिन उसको जोड़ दो तो वह गोल है…और उस पर एक निशान भी है।’ इस पर अमिताभ बच्चन की आवाज आती है और वह कहते हैं- ‘हमारा गुरूर, हमारे इतिहास की शान, जिसमें पूरे ब्रह्माण की शक्ति भरी हुई है।’
इस बीच आलिया भट्ट कहती हैं- ‘यह कौनसा अस्त्र है। अमिताभ आलिया के सवाल पर कहते हैं- ‘सारे अस्त्रों का देवता- ब्रह्मास्त्र’। इस पर रणबीर सवाल करते हैं कि यह सिर्फ उन्हें ही क्यों दिखाई देता है। आखिर में अमिताभ कहते हैं, ‘ क्योंकि तुम ब्रह्मास्त्र की आखिरी लड़ाई से जुड़े हो।’ देखें Brahmāstra का लोगो:-

लंबे वक्त से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म में आलिया, रणबीर और अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म तीन भागों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। फिल्म का पहला भाग 2019 क्रिसमस पर आएगा। बताते चलें फिल्म ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, फिल्म को हीरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा महता, नमित मल्होत्रा, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और फॉक्स स्टार्स स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)