आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हो रही है जब हिंदी फिल्मों के फैंस अच्छे कंटेंट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अयान मुखर्जी का ये पैशन प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, शमशेरा और लाइगर की पराजय के बाद के समय में सबसे बड़ी फिल्म बनने की ताकत रखता है?

फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों ने इस फिल्म को पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिया है और उन्हें विश्वास है कि ब्रह्मास्त्र ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि 410 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी ब्रह्मास्त्र उम्मीद की किरण बनकर आई है।

उनका कहना है कि ये फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है। तरण ने कहा,”जैसा हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खराब रहे हैं। हमने एक के बाद एक मुसीबत झेली। कोई भी फिल्म नहीं उठ पा रही थी, शो कैंसिल किए जा रहे थे और ये सब बिग स्टार कास्ट फिल्मों के साथ हो रहा है।”

दुख की बात ये थी कि फिल्में बिल्कुल नहीं चलीं। शो रद्द किए जा रहे थे, और ये बड़ी स्टार कास्ट फिल्मों की लिए हो रहा था। कहीं न कहीं, कंटेंट को दोष देना ही था और फिल्मों के ट्रेलर भी फैंस तक सही मेसेज नहीं दे सके। तो, कुल मिलाकर, ये एक बहुत ही निराशाजनक दौर रहा है। लेकिन ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग कुछ खुशी और उम्मीद की किरण लेकर आई है। उम्मीद है कि इस फिल्म से चीजें बेहतर होंगी।”

आपको बता दें कि ब्रह्मस्त्र फिल्म से बॉलीवुड को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। तरण ने कहा कि फिल्म के लिए एक अच्छा ओपनिंग वीकेंड सुनिश्चित करने के लिए, गुरुवार की रात तक इसकी अग्रिम बुकिंग मजबूत रहना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने ये भी कहा कि स्पॉट बुकिंग फिल्म के शुरुआती दिन के कलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कहा जा रहा है कि फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।