अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कईयों को फिल्म पसंद नहीं आई। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान को भी फिल्म अच्छी नहीं लगी। उन्होंने ‘रामसेतु’ को वाहियात बता दिया। केआरके ने ट्विटर पर फिल्म फिल्म को सिर्फ एक स्टार देते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो गया है कि अक्षय कुमार पैसा कमाने के लिए इतनी बेकार फिल्म बना सकते हैं।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा,”हे मेरे भगवान अक्षय कुमार ने रोबोट की मदद से इतिहास का कचुंबर बना दिया। अक्की भाई ने #RamSetu को उन आतंकवादियों से बचाया जो हमारे इतिहास को खत्म करने के लिए इसे नष्ट करना चाहते थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अक्की रामसेतु के नाम पर पैसा कमाने के लिए ऐसी वाहियात फिल्म बना सकता है। मेरी तरफ से 1 स्टार।”

अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”जनता को बेवकूफ बनाने के लिए अक्की को अपने निजी एजेंडे के लिए #रामसेतु नाम का इस्तेमाल करने में शर्म आनी चाहिए। जनता को ऐसी बात कतई बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए।” केआरके के ट्वीट पर कई यूजर्स के रिएक्शन आए हैं।

विवेक यादव नाम के यूजर ने लिखा,”हर फिल्म का नेगेटिव रिव्यू ही देते हो। अगर तुम्हारी फिल्म आ जाए तो लोगों से कैसे मिन्नतें करोगे फिल्म देखने के लिए। जबकि तुम्हारी फिल्म देखने लायक ही नहीं होती।”

वैभव सेठ ने लिखा,”अक्षय के लिए एक के बाद एक फ्लॉप। हर महीने उनकी फिल्म रिलीज होती है और दुख की बात है वो सारी फ्लॉप जाती हैं। दरअसल ये उनके लिए मायने ही नहीं रखता, उन्हें बस एक्टिंग करनी है और पैसा कमाना है। फिल्मों के फ्लॉप होने का सारा श्रेय डायरेक्टर्स, कहानी लिखने वालों और प्रोड्यूसर्स को जाना चाहिए।”

बता दें कि रिलीज के बाद पहले दिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 2.5 स्टार दिया। उन्होंने फिल्म को औसत बताते हुए विजुअल्स की तारीफ की, लेकिन सेकेंड हाफ को फ्लैट बताया और फिल्म के लेखन को खराब करार दिया।