दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ को साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ ने तगड़ी टक्कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नड़ फिल्म का हिंदी डब दर्शकों को ज्यादा पसंद आ रहा है।

बॉलीवुड की इन फिल्मों की जगह दर्शकों को कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का हिंदी डब वर्जन आगे बढ़ते हुए 16 दिनों में 40 करोड़ रुपये कमा चुकी है। जबकि ‘रामसेतु’ और ‘थैंकगॉड’ बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं।

बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक ‘थैंकगॉड’ और ‘रामसेतु’ को देखने बेहद कम दर्शक पहुंच रहे हैं, जिसके कारण अब फिल्मों के शोज में कटौती की जा रही है। रिलीज के 6 दिनों बाद रामसेतु ने 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि अजय की थैंकगॉड का कलेक्शन 27 करोड़ रुपये ही हो पाया है। जबकि कांतारा को लेकर बताया जा रहा है कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म और भी कमाई कर सकती है। फिल्म की टिकट दरें ‘रामसेतु’ से लगभग 40% कम और ‘थैंकगॉड’ से 30% कम हैं।

29 अक्टूबर को बॉलीवुड की इन दो फिल्मों के शोज कम किए गए, वहीं कांतारा के शोज को बढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि शोज में ये गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में फिल्म के शोज को कैंसिल या रिप्लेस कर दिया जाएगा।

डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सीमित प्रदर्शन रखने और शून्य दर्शकों के कारण शो रद्द होने की नेगेटिविटी से से बचने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। रामसेतु और थैंकगॉड के लिए समय अच्छा नहीं है, जिसके कारण 31 अक्टूबर की सुबह और दोपहर के शो पहले ही रद्द कर दिए गए हैं।

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित, कांतारा अब केजीएफ: 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ हिट के रूप में उभरी है। केजीएफ फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, कांतारा में सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी हैं।

बता दें कि ‘कांतारा’ 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई थी। 2 हफ्तों में ही फिल्म ने 5 गुना कमाई की थी। जब से लेकर अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को केवल 16 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया था।