हाल ही में धर्मगुरु रामभद्राचार्य के एक बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम यूपी में आकर उन्हें मिनी पाकिस्तान जैसा एहसास होता है। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि भारत में हिंदु संकट में है। अब उनके इस बयान पर सियासी गलियारों से लेकर तमाम लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी उनकी आलोचना करते हुए ट्वीट किया है।

नेहा ने रामभद्राचार्य के इस बयान को शेयर करते हुए लिखा, “क्या गेरुआ वस्त्र पहन कर कुछ भी अनाप-शनाप बकना गेरुए वस्त्र का अपमान नहीं है? देश की एकता और अखंडता को सबसे ज्यादा खतरा इन भाजपाई विद्वानों से है।”

भड़के यूजर्स

नेहा सिंह राठौर को हर बार की तरह इस बार भी ट्रोल किया जा रहा है। रामभद्राचार्य को लेकर इस तरह का ट्वीट करने पर तमाम लोगों ने उनको फटकार लगाई है। त्रिलोकी नाथ चौधरी नाम के यूजर ने लिखा, “यें भारत के महान संत हैं इनका अपमान हिंदुओं का अपमान है। सोच लो अच्छी तरह।” वहीं कुछ यूजर्स ने रामभद्राचार्य के बयान को भड़काऊ बताया है।

क्या बोले थे रामभद्राचार्य?

उन्होंने कहा था, “आज हिन्दुओं पर बहुत संकट है। हम अपने ही देश में हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर लगता है, मानो ये मिनी पाकिस्तान है। तो अब हमें मुखर होना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। इसलिए अब हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगी। हर माता पिता को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी ही पड़ेगी।”

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ के साथ थे अफेयर के चर्चे, जया ने बुला लिया रेखा को घर, बोलीं- मिसेज बच्चन मैं ही हूं

यह भी पढ़ें: 13 साल में आयुष्मान खुराना ने की 20 फिल्में, 8 हिट 7 फ्लॉप बाकी एवरेज, यहां देखें अभिनेता का करियर ग्राफ

मोदी पर भी किया कटाक्ष

नेहा हमेशा ही पीएम मोदी को लेकर कुछ ना कुछ ट्वीट करती रहती हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, “मोदीजी ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट भी मांग रहे हैं और शहीदों की लाश पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट भी करवा रहे हैं लेकिन देशभक्त हैं। मैं शहीदों के इस अपमान के खिलाफ बोल रही हूं लेकिन देशद्रोही हूं…वाह! गजब!”