बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का हाल ही में कनाडा में एक्सीडेंट हो गया। वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने के बाद घर लौट रही थीं। हालांकि सभी को हल्की-फुल्की चोट लगी, लेकिन बेटी साशा को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। रंभा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है और बेटी के लिए प्रार्थना करने को कहा है।

रंभा ने शेयर की हादसे की तस्वीर

एक्ट्रेस रंभा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए दुखद हादसे की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘स्कूल से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी तब ही चौराहे पर एक कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। कार में मैं, बच्चे और नैनी थीं। हम सभी सुरक्षित हैं, मामूली चोट आई है, लेकिन मेरी छोटी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल मे है। बुरा दिन और बुरा वक्त, प्लीज हमारे लिए दुआ करना। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।’

रंभा ने पोस्ट के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स उसका इलाज कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने दो तस्वीरें उनकी गाड़ी की भी शेयर की हैं जो एक्सीडेंट के बाद बहुत बुरी हालत में दिख रही हैं। गाड़ी के एयर बैग खुले नजर आ रहे हैं।

सेलेब्स से लेकर फैन्स उनके लिए कामना कर रहे हैं

रंभा की बेटी साशा की तस्वीर पर सेलेब्स से लेकर फैन्स कमेंट करके उनकी खैरियत पूछ रहे है और उनके लिए दुआ मांग रहे है। अभिनेत्री श्रीदेवी विजयकुमार ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘खुशी है कि आप सभी सुरक्षित हैं। ध्यान रखें।’ अभिनेता विकास कलंत्री ने लिखा,’माई गॉड। कृपया, अपना ख्याल रखियेगा।’

रंभा ने इन फिल्मों में किया काम

रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी था। उन्होंने दो दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 90s के दौरान रंभा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक थीं।  वह बड़े पर्दे पर चिरंजीवी, रजनीकांत, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, कमल हसन, गोविंदा आदि जैसे लोकप्रिय नायकों के साथ काम कर चुकी हैं।एक्ट्रेस ने ‘जल्लाद’ फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वा’, ‘बंधन’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। रंभा ने साल 2004 में ‘दुकान’ मूवी के बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया।