80 के दशक में दूरदर्शन पर ‘रामायण’ दिखाई गई तो उस समय इसमें किरदार निभाने वाले राम और सीता के पात्रों को दैवीय ही समझ लिया गया था। इस शो में अरुण गोविल ने राम और सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था। यह शो दुनिया भर में लगभग 650 मिलियन लोगों ने देखा था और इसे रिकॉर्डतोड़ सफलता मिली थी। इस शो को सुभाष सागर, रामानंद सागर और प्रेम सागर ने प्रोड्यूस किया था। रामायण पर आधारित इस शो में दीपिका की सीता के रूप में छवि को आज भी याद किया जाता है।

दीपिका ने जिस तरह से सीता के किरदार को निभाया, उसका आज भी कोई मुकाबला नहीं है। राम और सीता का किरदार करने वाले कलाकारों के प्रति लोग विशेष श्रद्धाभाव रखते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया रविवार सुबह सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट करने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

दीपिका ने शॉर्ट स्कर्ट में शेयर की फोटो: दरअसल दीपिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में वह अपनी फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट, ब्लू शॉर्ट स्कर्ट में बोल्ड दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने नेकटाई और स्नीकर्स कैरी किए थे। तस्वीर देख लग रहा है कि ये किसी थीम पार्टी की है। दीपिका फोटो में हाथ में ड्रिंक थाम अपनी फ्रेंड्स के साथ पोज दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-रविवार को स्कूल के लिए रवाना।

फैंस हुए नाराज: जैसी ही दीपिका ने ये तस्वीर शेयर की लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। लोगों ने उनकी आउटफिट और हाथ में शराब थामने पर नाराजगी जाहिर की। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए दीपिका जी, हमने आपको देवी का दर्जा दिया है।” एक यूजर का कमेंट है, “दीपिका जी ये उम्मीद नहीं थी आपसे।”

यूजर्स बोले ‘यह कौन सा अवतार’: एक अन्य यूजर ने लिखा, “मां सिया ये कौनसा रूप ले लिया आपने।” एक यूजर का कमेंट है, “ये आपका कौनसा अवतार है। सॉरी देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा।” एक अन्य ने लिखा- “मां ये आपने हाथ में कौन सी ड्रिंक ले रखी है। एक यूजर ने लिखा- आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, हमने आपको देवी का दर्जा दिया है।”

ट्रोल होने पर दीपिका ने पोस्ट की डिलीट: बता दें कि सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दीपिका के अकाउंट से यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका मुंबई की रहने वाली है। उनका बचपन मुंबई के बेहद समृद्ध माने जाने वाले इलाके बांद्रा के पाली हिल में बीता है।