Ramayan: रामानंद सागर की रामायण के हर पात्र ने दर्शकों का दिल छुआ। इस शो का एक एक कलाकार बहुत लोकप्रिय हुआ। उनमें से एक थे ‘विभीषण’। विभीषण ‘रामायण’ करने के साथ साथ एक बैंक में नौकरी भी किया करते थे। शो के लिए कई बार वह नौकरी से छुट्टी ले लिया करते थे। बैंक वालों को ये बात रास नहीं आ रही थी। ऐसे में उनके नाम एक नोटिस तक जारी कर दिया गया था।
रामानंद सागर की रामायण में विभीषण का किरदार एक्टर मुकेश रावल ने निभाया था। मुकेश रावल एक गुजराती एक्टर थे। हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने गुजराती इंडस्ट्री में भी काम किया था। लेकिन जब रामायण की शूटिंग हो रही थी उस वक्त वह मुंबई के एक बैंक में काम करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक की नौकरी करते करते ही रावल रामायण कर रहे थे।
वह कई बार छुट्टी मार लिया करते थे। ऐसे में कंपनी ने उनके नाम एख नोटिस जारी कर दिया था। धीरे धीरे शो की लोकप्रियता बढ़ी तो विभीषण के किरदार में मुकेश रावल को भी जनता ने खूब पसंद किया। देखते ही देखे वह लोगों के बीच पॉपुलर हो गए। ऐसे में ऑफिस वाले भी उनसे इंप्रेस हो गए और उन्हें कंपनी की तरफ से स्पेशल छुट्टियां दी जाने लगीं। सासल 2001 में वह रिटायर हुए थे।
रामायण के अलावा एक्टर न और भी कई फिल्मों में काम किया जैसे लहू के दो रंग, सत्ता, ये मझदार, जिद्द, औजार आदि। मुकेश रावल को लेकर ऐसी खबरें साल 2016 में आई थीं कि उस साल 15 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी। मुंबई, कांदिवली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर ट्रैक पर उनका शव मिला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन से कट कर उनकी मौत हो गई थी। खबरें थीं कि एक्टर डिप्रेशन में थे। बेटी की अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी की औऱ खुद मौत को गले लगा लिया।