सिनेमा लवर्स के बीच धार्मिक फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। साल 2026 में कई सुपरस्टार भी इस जॉनर की मूवी के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। फिल्में देखने के शौकीनों के बीच कुछ मोस्ट अवेटेड मूवीज का जिक्र चल रहा है। आज बात आने वाले साल की चर्चित धार्मिक फिल्मों का कर रहे हैं, जिनके जरिए मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की तैयारी कर चुके हैं। यहां पर आपके साथ इन फिल्मों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
महावतार
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म महावतार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी में एक्टर ने भगवान परशुराम का किरदार निभाया है। इस मूवी के निर्देशन की जिम्मेदारी अमर कौशिक ने निभाई है।
जय हनुमान
साल 2024 में हनु मैन फिल्म रिलीज हुई थी और अब अगले साल इसका सीक्वल जय हनुमान आएगा। इसमें ऋषभ शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तेजा सज्जा और अमृता अय्यर ने लीड रोल की भूमिका निभाई हैं। साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है।
रामायण पार्ट- 1
रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, जिसका पहला पार्ट सिनेमाघरों में साल 2026 में दस्तक देगा। श्रीराम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे। यह आने वाले साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बिग स्टारर फिल्म को सिनेमाघरों में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया गाना रिलीज होते ही छाया, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से नहीं हटा पाएंगे नजरें
चिंरजीवी हनुमान
AI से बनाई जा रही इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा और विजय सुब्रमणियम ने प्रोड्यूस किया है। सिनेमा लवर्स के बीच इस मूवी का जिक्र काफी ज्यादा चल रहा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इसे दर्शक पसंद करते हैं या नहीं।
नागजिला
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन नागजिला में अहम किरदार की भूमिका निभाएंगे। करण जौहर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी और इसका पहला पार्ट साल 2026 में रिलीज होगा। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।
