नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों काफा चर्चा में है। इसे बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जिस पर फैंस ने अपनी निगाहें जमा रखी है। इसमें बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए मिलने वाले हैं। राम के रोल में रणबीर कपूर, साई पल्लवी (सीता), सनी देओल (हनुमान), रवि दुबे (लक्ष्मण) और यश (रावण) समेत अन्य भी दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया है, जिसमें राम के रोल में रणबीर की पहली झलक देखने के लिए मिली और इसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। रावण के रोल में यश को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म के पहले पार्ट में यश केवल 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं।
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ‘रामायण’ का पहला पार्ट प्रभु श्रीराम के किरदार पर फोकस करना चाहते हैं। फिल्म के सूत्रों के हवालों से कहा जा रहा है कि ‘केजीएफ’ फेम यश, नितेश तिवारी की रामायण के पहले पार्ट में 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगे। हालांकि, इसमें कोई फिक्र की बात नहीं है। क्योंकि फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा और इसके पहले पार्ट की स्क्रिप्ट को राम, सीता और लक्ष्मण के इर्द-गिर्द रखा गया है। इसमें राम का अयोध्या छोड़ना और वनवास भोगना जैसी कई चीजों पर फोकस किया गया है।
कमाल का होने वाला है ‘रामायण’ का क्लाइमैक्स
बताया जा रहा है कि ‘रामायण’ का पहला पार्ट सीता हरण पर खत्म होगा, जिससे फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ने वाल है। कहा जा रहा है कि इस सीक्वेंस को जबरदस्त थ्रिलर के साथ दिखाया जाएगा। इन सीन्स के बीच रावण का केवल 15 मिनट का सीन होने वाला है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का क्लाइमैक्स कमाल का होने वाला है। जहां पहले पार्ट में राम, सीता और लक्ष्मण पर फोकस किया गया है वहीं, दूसरे पार्ट में रावण पर फोकस किया जाएगा, जिसमें यश को बतौर रावण फैंस अच्छे से स्क्रीन पर देख सकेंगे।
गौरतलब है कि रामायण से राम और रावण की झलकियां हाल ही में दिखाई गई थी। हाल ही में इसका टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसने बाकी कलाकारों के लुक के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। फिल्म से सीता, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, विभीषण और अन्य चरित्रों के लुक अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।