नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का पहला टीजर सामने आ चुका है, जो काफी दमदार है। किसी के भी चेहरे साफ तरीके से नहीं दिखाए गए हैं, लेकिन कौन किसका किरदार निभा रहा है, इसकी जानकारी टीजर में दे दी गई है। फिल्म की छोटी सी झलक में ये तो देखने को मिल गया है कि बड़े पर्दे पर ये कमाल करने वाली है। इसमें VFX का बेहतरीन काम हुआ है, इसका म्यूजिक भी बेहद खूबसूरत है। हो भी क्यों ना फिल्म काफी हाई बजट में बनाई गई है और एक्टर्स ने भी अपने रोल के लिए मोटी फीस ली है।
क्या है फिल्म का बजट
द लल्लन टॉप में छपी खबर के मुताबिक फिल्म का बजट 1600 करोड़ रुपये हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, यश, रावण के रोल में हैं, साई पल्लवी को मां सीता दिखाया है, रवि दुबे, लक्ष्मण बने है और सनी देओल को हनुमान किरदार में दिखेंगे। मगर सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो सबसे अधिक फीस रणबीर कपूर ने ली है। उनके अलावा साई पल्लवी की फीस भी काफी ज्यादा बताई जा रही है।
एक्टर्स की फीस
इस रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने भगवान राम के लिए 75 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। बता दें कि ‘रामायण’ को दो हिस्सों में बनाया जाएगा, ऐसे में रणबीर की कुल फीस 150 करोड़ रुपये होती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यश ने इस फिल्म के दोनों पार्ट के लिए 100 करोड़ चार्ज किए हैं। बात साई पल्लवी की करें तो उन्होंने 6 करोड़ रुपये एक पार्ट के लिए चार्ज किए हैं। आमतौर पर साई 2.5 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म में लगाए गए 1600 करोड़ के बजट में प्रिंट और पब्लिसिटी की लागत शामिल नहीं है। ये फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो पहले पार्ट के लिए नितेश तिवारी का बजट 900 करोड़ है और दूसरे पार्ट को 700 करोड़ में बनाया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होने की खबर है।