रामानंद सागर की ‘श्री कृष्णा’ का हर एक किरदार आज भी लोगों को याद है। कृष्ण भगवान का किरदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी आज साधारण जीवन जी रहे हैं। वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में अपना योगा सेंटर चलाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ‘श्री कृष्णा’ में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले तारकेश चौहान अब क्या कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि तारकेश चौहान अब उल्लू ऐप की एडल्ट वेब सीरीज में ससुर जी के रोल कर रहे हैं।
तारकेश चौहान को कभी धृतराष्ट्र के किरदार के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वह एडल्ट वेब सीरीज के बाबूजी या ससुर जी के नाम से जाने जाते हैं। वह इन सीरीज में इंटीमेट सीन करके पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने ‘श्रीकृष्णा’ में नेत्रहीन धृतराष्ट्र का किरकार किया था और इसके अलावा वह महाभारत में भी काम कर चुके हैं। धार्मिक सीरियल में काम करने के बाद आज वह एडल्ट वेब सीरीज के बाबूजी बन गए हैं।
तारकेश ने टीवी सीरियल ‘तुम्हारे सहारे’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। उन्होंने बालिका वधू’, ‘तेनाली राम’, ‘दुर्गा’ और ‘ये है आशिकी’ समेत कई टीवी सीरियल में काम किया है। ‘श्रीकृष्णा’ के बाद उन्होंने बी.आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में पांडु का किरदार भी निभाया था। लेकिन अब वह एडल्ट सीरीज में इंटीमेट सीन करते दिखते हैं।
वेब सीरीज में ससुर जी या बाबूजी का किरदार करने वाले तारकेश की अपनी ऑनस्क्रीन बहुओं के साथ इश्क फरमाते दिखते हैं। उन्होंने उनमें उल्लू ऐप की ‘केयर टेकर’, ‘पलंग तोड़ सिसकियां’, ‘पलंग तोड़ सिसकियां सीजन 2’, ‘पलंग तोड़ सिसकियां सीजन 3’ और ‘रसीली’ में काम किया है।