देश के तमाम हिस्सों से रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबरें आईं। विपक्ष के नेताओं समेत तमाम पत्रकारों ने इस मसले पर सरकार पर हमला बोला है। पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने हिंसा का वीडियो और फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है और देश को गृहयुद्ध में धकेलने का आरोप लगाया है।


विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “भारत के मुसलमानों के साथ बेहद बेहद ज्यादती हो रही है, घोर अन्याय! हर पल, हर घंटे, रोज। देश की अदालतों, आंखों की पट्टी खोलो और भारत बचा सकते हो तो बचा लो।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@rbdspn नाम के हैंडल से लिखा गया ‘थोड़ा आराम कर लो, कुछ ज्यादा ही बोझ ले लिया है। जब तक इस देश में बहुतायत संख्या हिन्दूओं की है, देश सुरक्षित रहेगा और रही बात भगवाधारी जय श्री राम के नारे के साथ उदण्डता करने की तो उनको हिन्दू समाज ही नही स्वीकार करेगा।’ शैलेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब पत्थर फेंकते हैं तब मुंह में जुबान नहीं रहती।’

अर्श सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपकी बात भी सही है पर हम भी शर्मिंदा हैं कुछ लोगों की वजह से, क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती।’ नवीन मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने गई राष्ट्रीय महिला आयोग को चेयरपर्सन को 5 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठा कर रखा गया था । मानवाधिकार की टीम पर हमला हुआ। तब बोलती बंद क्यों थी?’

प्रतीक पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब निश्चित तौर से कह सकता हूं कि मिस्टर विनोद कापड़ी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में दंगा करवाने के लिए आमादा हैं। यदि कोई अनहोनी होती है तो सबसे पहले प्रशासन इनके ऊपर कार्रवाई करे। यह बेवजह अनाप-शनाप बयान देकर देश में दंगा करवाने के लिए मुसलमानों को भड़का रहे हैं।’ अमीना मलिक ने लिखा कि ‘हमारे देश की न्यायपालिका बहुत कमजोर पड़ गई इसीलिए तो यह दंगे हो रहे हैं।’

मोहम्मद कलीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपकी हिम्मत और सच बोलने के साहस को सलाम है, आप जैसे लोगों ने ही संभाल रखा है और यही ताकत हिंदुस्तान की जान है।’ नौशाद अंसार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वैसे भी कानून की आंखों में पहले से ही काली पट्टी बंधी हुई है कुछ दिखाई नहीं देता है।’ शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे खुशी है कि आप जैसे लोग हमारे साथ हैं। आप जैसे सच्चे सनातन को मेरा सलाम, आप हमेशा गलत को गलत और सही को सही बोलते हैं। बिना किसी की परवाह किए बगैर। एक सरकार है, जिसके रहते इतना सब कुछ हो जाता है।’