राम जन्मभूमि निर्माण के लिए ज़मीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद BJP सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा है। इधर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ज़मीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बीजेपी इस पूरे विवाद को राजनीति से प्रेरित बता रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मुद्दे पर पार्टी का बचाव करते हुए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया जिसके बाद समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने उन पर निशाना साधा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘राम भक्तों को राम द्रोही उपदेश न दें।’ उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सपा नेता ने लिखा, ‘राम भक्त बोलकर 4 साल में मालामाल हो गए, पूरा इलाहाबाद जानता है कि घर में खाने का ठिकाना नहीं था और देखते-देखते अरबों रूपए के 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गए। दिल्ली, मुम्बई आदि शहरों में निवेश किया है। दूसरे दलाल भक्त 2 करोड़ रूपए से 16 करोड़ रूपए 2 घण्टे में कमा रहे हैं।’
सपा नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। युवा समाजवादी नाम के एक यूजर ने सपा नेता को जवाब दिया, ‘राम के नाम पर लूट मची है।’
राम भक्त बोलकर @kpmaurya1 4 साल में मालामाल हो गए,पूरा इलाहाबाद बाद जानता हैकि घर में खाने के ठिकान नही थे और देखते-2 अरबों रु0 के 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गए दिल्ली,मुम्बई आदि शहरों में निवेश किया है
दूसरे दलाल भक्त 2 करोड़ रु0 से 16 करोड़ रु0 2 घण्टे में कमा रहेहै। https://t.co/RVFkUNh8iO— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 15, 2021
अंशु नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘आप लोग मूल मुद्दे पर रहें। ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल किसान, बेरोजगार युवा, दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाएं, कोरोना की भयंकर मार, प्रदेश में अराजकता आदि मुद्दे हैं। आप लोग बेवजह ही भाजपा को मौका दे रहे हैं मंदिर पर। अंततः गोदी मीडिया यह साबित कर देगा कि विपक्षी दल नही चाहते राम मंदिर बने।’
आरती पाल ने आईपी सिंह और केशव प्रसाद मौर्य को जवाब देते हुए लिखा, ‘राम द्रोही का राम भक्त को उपदेश देना गलत है लेकिन अगर इनकी जगह किसी और ने किया होता तो उसको ये देशद्रोही करार दे चुके होते। ये उन लोगों में से हैं जिन्होंने सरस्वती से ज्यादा लक्ष्मी को महत्व दिया है तभी तो जनता को दो करोड़ का लॉलीपॉप दिखाया भव्य मंदिर का और 18 करोड़ का घपला कर दिया।’
आपको बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन खरीद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। चंपत राय ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘हम पर आरोप लगते ही रहते हैं। सौ साल से आरोप ही देख रहे हैं हमलोग। हम पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगा। आरोप की हम चिंता नहीं करते।’
राहुल गांधी ने भी इस कथित घोटाले पर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं, उनके नाम पर धोखा अधर्म है।’