अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के पास ज़मीन खरीद में कथित भ्रष्टाचार का मामला गंभीर होता जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर 2 करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडेय और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कथित गबन का खुलासा किया और इसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की। यह मुद्दा राजनीतिक पार्टियों के बीच काफी तुल पकड़ता जा रहा है। इन पार्टियों के प्रवक्ता भी इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक भी इसी तरह के एक डिबेट में उलझ गए।
न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में रागिनी नायक ने संबित पात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके मुंह में राम, बगल में छुरी है। वो बोलीं, ‘भाजपा और संघ के खाने और दिखाने के दातों में फर्क है। मैं संबित जी की तरफ मुखातिब होकर बात की शुरुआत करती हूं। जय सियाराम संबित जी।’
कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा की तरह मुखातिब होकर उन्हें प्रणाम करते हुए कहा, ‘कभी रामचरितमानस पढ़ी है आपने? कैसे पढ़ी होगी? मुंह में राम बगल में छुरी वाले लोग कहां रामचरितमानस वाले पाठ करते हैं।’ जवाब में संबित पात्रा ने भी तंज के अंदाज में कहा, ‘नहीं, वो तो सारा कुछ सोनिया गांधी ने पढ़ लिया है।’
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने BJP पर किया कटाक्ष कहा – मुंह में राम बगल में छुरी #आर_पार #RamJanmabhoomi #Ayodhya #AyodhyaRamTemple @AMISHDEVGAN @NayakRagini pic.twitter.com/fAlhty4CcP
— News18 India (@News18India) June 14, 2021
उन्होंने आगे कहा, ‘आप सुन लीजिए, मैं बीच में नहीं बोली। संबित जी अच्छी बहस करते हैं, आप बीच में मत बोलिए। रामचरितमानस में प्रभु श्रीराम स्वयं कह रहे हैं जो कपटी, ढोंगी, बेईमान, भ्रष्टाचारी लोग हैं, वो मुझसे दूर रहे, वो मुझे कभी प्राप्त नहीं कर सकते।’
वो आगे बोलीं, ‘ऐसा लगता है कि रामचरितमानस में उस समय आज कलयुग के भाजपा और संघ के बारे में श्रीराम खुद ही कह गए हैं। आप लोगों के चंदे की एक-एक पाई हजम कर गए और डकार भी नहीं ली।’
वहीं संबित पात्रा ने डिबेट के दौरान कहा कि हिंदुओं के बीच फूट डालने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की भोली भाली जनता से मैं हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि ये सारे पार्टी के लोग हिंदुओं के बीच फूट डालने को कोशिश कर रहे हैं।’