जाने माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपने लव अफेयर्स और लिंकअप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। राम गोपाल वर्मा का नाम उर्मिला मातोंडकर के साथ भी जुड़ चुका है और बताया जाता है कि राम गोपाल वर्मा की एक्स वाइफ रतना ने इसके लिए उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ भी मारा था।
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की खबरें तेजी से फैल रही थी और ये भी कहा जाता है कि उर्मिला का करियर भी राम गोपाल वर्मा के कारण बर्बाद हुआ। वो अपनी लगभग हर फिल्म में उर्मिला को कास्ट करने लगे थे, ‘रंगीला’ फिल्म ने उर्मिला को स्टार बनाया था और ये फिल्म भी राम गोपाल वर्मा की ही थी। राम गोपाल की उर्मिला से बढ़ती नजदीकियों की खबर आग की तरह फैल रही थी और जब ये बात उस वक्त राम गोपाल वर्मा की पत्नी रहीं रतना को पता चली तो वो आग बबूला हो गईं। दोनों के अफेयर की खबर ने राम गोपाल वर्मा की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया था।
बात इतनी बिगड़ गई थी कि उर्मिला को राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद दोनों ने अपनी शादी को भी खत्म कर दिया था। इस घटना से ना केवल राम गोपाल वर्मा और रतना की शादी टूटी, बल्कि उर्मिला के फिल्मी करियर पर भी इसका असर पड़ा।
राम गोपाल वर्मा ने भी मानी थी अपनी गलती
राम गोपाल वर्मा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गन्स एंड थाईज: द स्टोरी ऑफ माई लाइफ’ में उर्मिला के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। राम ने ‘वीमेन इन माई लाइफ’ नामक अध्याय में उर्मिला के बारे में लिखा।
उन्होंने कहा कि उर्मिला पहली लड़की थी जिसने उन पर प्रभाव छोड़ा। किताब में उनके बारे में लिखा है, “फिल्मों में आने के बाद, पहली लड़की जिसने मुझ पर प्रभाव डाला, वह उर्मिला मातोंडकर थीं। मैं उर्मिला की सुंदरता से मंत्रमुग्ध था – उनके चेहरे से लेकर उनके फिगर तक…उनकी हर चीज दिव्य थी। उन्होंने ‘रंगीला’ से पहले कुछ फिल्में की थीं, जो अच्छी नहीं चलीं और दर्शकों पर उनका कोई खास प्रभाव भी नहीं पड़ा।”