राम गोपाल वर्मा फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई जॉनर और मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है। हालांकि, उनकी गैंगस्टर टॉपिक वाली मूवीज का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखा गया। फिर चाहें वह ‘शिवा’ हो, ‘सत्या’ हो, ‘कंपनी’ हो या ‘सरकार’ और ‘रक्त चरित्र’।

अब फिल्ममेकर ने हमारे सहयोगी स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपनी एक फिल्म के रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो मैं अपनी एक फिल्म का रीमेक बनाना चाहूंगा। रीमेक का मतलब है कि मैं उसका सब्जेक्ट लेकर उसे फिर से बनाना चाहूंगा और वह फिल्म है ‘कंपनी’।”

यह भी पढ़ें: कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, भारतीय मूल के उद्योगपति की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली दोनों की जिम्मेदारी

क्या बोले राम गोपाल वर्मा

जब फिल्ममेकर से पूछा गया कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक बेहतर फिल्म हो सकती थी, तो उन्होंने कहा, “हां… इसका कारण यह है कि हाल के सालों में अंडरवर्ल्ड के बारे में मेरी जानकारी बहुत बढ़ गई है। जब मैं यह फिल्म बना रहा था, तब मुझे इस तरह की जानकारी नहीं थी।

उस समय ऐसा था जैसे अखबारों की हेडलाइंस लेकर उन्हें किसी चीज में बदलना। इसलिए, अब जब मैं अपनी जानकारी के हिसाब से ‘कंपनी’ देखता हूं, तो मुझे लगता है कि लगता है कि यह बहुत कम है। अगर मैं इसे आज बनाऊं, तो मैं इससे कहीं ज्यादा गहरी फिल्म बना सकता हूं।”

25 साल बाद देखी ‘सत्या’

फिल्ममेकर ने बताया कि ‘सत्या’ को 25 साल बाद दोबारा देखने के बाद उन्हें अपनी पुरानी फिल्मों को फिर से देखने की प्रेरणा मिली। राम गोपाल वर्मा ने कहा, “पहले मैं अपनी फिल्में दोबारा नहीं देखता था, लेकिन ‘सत्या’ देखने के बाद मुझमें कुछ बदल गया। अब मैं अपनी करियर की उन फिल्मों को दोबारा देखता हूं, जिन्हें लोग आइकॉनिक मानते हैं।

उदाहरण के लिए, मैंने हाल ही में ‘कंपनी’ देखी और वो मुझे पसंद नहीं आई। ‘शिवा’ देखी तो बहुत अच्छी लगी। ‘सरकार’ देखी तो बस ठीक-ठाक लगी। बता दें कि फिल्म ‘कंपनी’ में मोहनलाल, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे और यह मूवी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उनकी डी-कंपनी से इंस्पायर्ड थी। 

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी संगठन ने दी दिलजीत दोसांझ को धमकी, अमिताभ बच्चन से जुड़े हैं तार