Ram Gopal Varma Revanth Reddy: ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी और इस मामले में शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उन्हें उसी दिन बेल मिल गई, लेकिन वह जेल से बाहर शनिवार को आए। ऐसे के साउथ के कई स्टार्स उनसे मिलने उनके घर गए। वहीं, कुछ लोगों ने इस गिरफ्तारी को लेकर अपना रिएक्शन दिया।
अब इस लिस्ट में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया है और इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को शुक्रिया कहा है। फिल्ममेकर के मुताबिक ये एक पहले से प्लान था, ताकि ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में इजाफा किया जा सके।
राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह लगभग हर मुद्दे से जुड़ी राय वहां शेयर करते हुए भी दिखाई देते हैं। इस बार उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया, इसे लेकर हर कोई सरप्राइज और शॉक्ड है। हालांकि, मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वह ‘पुष्पा 2’ के दूसरे सप्ताह के कलेक्शन में भारी वृद्धि के लिए तेलंगाना राज्य के पसंदीदा बेटे को एक बड़ी पब्लिसिटी बूस्ट देना चाहते थे।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह बताता है कि राज्य ने जानबूझकर इतना कमजोर अभियोजन किया, ताकि उसे कुछ घंटों में जमानत मिल सके और वह बहुत लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए और भी अधिक मेगा लोकप्रिय बन सके। तेलंगाना राज्य के गौरव को ‘पुष्पा 2’ के सुपर कलेक्शन की तरह बहुत ऊंचा रखने के लिए रेवंत रेड्डी गारू को धन्यवाद।
बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले में सीएम ने कहा था कि इसमें राज्य सरकार का कोई हाथ नहीं है। कानून बस अपना काम कर रहा है। वहीं, शनिवार को 10वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। चलिए जानते हैं कि मूवी ने बीते दिन कितनी कमाई की और अभी तक इसका कितना कलेक्शन हो गया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।