हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हालत इस समय काफी खराब चल रही है। लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बॉलीवुड वाले साउथ की मूवीज का रीमेक बना रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट में आए हैं। राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में बात करते हुए कहा है कि कैसे रजनीकांत और चिरंजीवी सहित कई साउथ इंडियन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्मों का बड़े पैमाने पर रीमेक बनाकर फेमस हुए हैं।
राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात
इंडिया टीवी शोबिज से बातचीत करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, “शुरुआत में पूरा साउथ- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ अमिताभ बच्चन की फिल्मों का रीमेक बना रहे थे। रजनीकांत, चिरंजीवी, एनटी रामाराव और राजकुमार 70 और 80 के दशक की बच्चन की फिल्मों का रीमेक बनाते थे। फिर 90 के दशक में अमिताभ बच्चन ने 5 साल का लंबा ब्रेक लिया।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “उस समय संयोग से म्यूजिक कंपनियों ने एंटर किया, जिन्होंने सिर्फ अपना म्यूजिक बेचने के लिए फिल्में बनाई। फिर ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्में आईं। हालांकि, साउथ ने तब भी अमिताभ बच्चन स्टाइल की मसाला फिल्में बनाना बंद नहीं की। इस तरह वे सितारे बड़े भगवान बन गए। यह ट्रेंड आज भी जारी है।”
जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं: राम गोपाल
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उस समय के युवा बॉलीवुड डायरेक्टर को हॉलीवुड सिनेमा से ज्यादा संपर्क होने लगा, जिसकी वजह उनकी इंग्लिश और शहरी इलाकों में उनकी परवरिश थी। अगर आप देखें, तो दक्षिण के ज्यादातर कमर्शियल निर्देशक सिनेमा से बहुत कम जुड़े हैं। वे सिनेमा के बारे में हमारी तरह बात नहीं कर सकते। वे जमीनी स्तर से बहुत जुड़े हुए हैं।”