सिनेमा घरों में साल 2023 में फिल्मों का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला। जहां शुरुआत शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ से हुई तो वहीं अंत भी लगता है शाहरुख खान की ‘डंकी’ से ही होगा, जिसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है।

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म 600 करोड़ कल्ब में शामिल हो गई है। फिल्म को लेकर बना बज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच जाने-माने फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ‘एनिमल’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एक्टिंग स्कूल में सिखाया जाना चाहिए कि ऐसी फिल्में कैसे बनाएं।

राम गोपाल वर्मा ने की ‘एनिमल’ की तारीफ

दरअसल राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर एनिमल को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आरजीवी ने लिखा कि एनिमल फिल्म से भारत के सिनेमा जगत के लोगों के लिए 5 टेक अवे।

1- 10 दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय फिल्में वैसी नहीं रह सकतीं, जैसी कोई पहले सोचता था।

2- दर्शकों को किसी फिल्म में क्या पसंद आएगा, इसके बारे में कोई नहीं जानता।

3- अच्छे, बुरे, नैतिकता, निष्ठा और ऐसे अन्य पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को एनिमल नामक फिल्म स्कूल में फिर से सीखना होगा।

4- सभी फिल्म स्कूलों के पाठ्यक्रम को तत्काल समाप्त करने की जरूरत है और सभी भावी छात्रों को एक ही पाठ पढ़ाया जाना चाहिए कि “एनिमल’ जैसी फिल्म कैसे बनाएं?”

5- सभी फिल्म निर्माताओं को किसी की बात नहीं सुननी चाहिए और जो उन्हें अच्छा लगता है वही बनाना चाहिए, भले ही दूसरे इसे बकवास कह रहे हों, और उन सभी में मौजूद ‘एनिमल’ को सामने लाना चाहिए।

6- सभी फिल्म निर्माताओं को अब यह एहसास हो जाना चाहिए कि दर्शक अब उनकी बचकानी फिल्में नहीं देखेंगे क्योंकि सभी दर्शक ‘एनिमल’ देखकर बड़े हो गए हैं।

‘एनिमल’ के बारे में

बता दें कि ‘एनिमल’ का निर्देशन कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्में बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी अहम किरदारों में हैं।

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है।