ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का टीजर जारी हो चुका है और इसमें सबसे ज्यादा जो चर्चा में है वो है कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन। कियारा ने खुद बताया कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार बिकिनी में शूट किया है। फैंस को उनका बोल्ड अवतार पसंद आ रहा है, इसी बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उनकी बैक की तस्वीर शेयर करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है।

राम गोपाल ने ‘वॉर 2’ से कियारा की गोल्डन बिकिनी पहने हुए बैक की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने भद्दा कैप्शन लिखा है, जो है- देशों और समाजों के बजाय, यदि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच वॉर इस बात पर है कि किसे ये बैक मिलेगी, तो ‘वॉर 2’ एक बैकबस्टर होगी।”

भड़के यूजर्स

राम गोपाल वर्मा ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया, मगर उसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गया। रेडिट पर राम गोपाल वर्मा को उनके भद्दे कमेंट के लिए खरी खोटी सुनाई जा रही है। एक यूजर ने लिखा, “इनका दिमाग सालों पहले ही खराब हो चुका है।” दूसरे यूजर ने लिखा कि राम गोपाल वर्मा का लेवल गिर चुका है, वहीं कुछ ने लिखा कि वो सठिया गए हैं।

एक ने लिखा, “आरजीवी हमेशा अपनी ठरकी बातों के लिए चर्चा में रहते है। मैं उन्हें सोशल मीडिया के शुरुआती दिनों से ही फॉलो कर रहा हूं और इससे पहले भी जब मीडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट को ट्रैक करना शुरू किया था। ये अभी भी उनके पहले के ट्वीट्स की तुलना में बहुत हल्का पोस्ट है।” राम गोपाल वर्मा ने भले ही अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन यूजर्स कह रहे हैं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि 20 मई को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। जहां टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की एंट्री एक्शन के साथ हुई, वहीं कियारा की एंट्री ग्लैमर के साथ हुई। ऋतिक और कियारा के बीच रोमांस की झलक भी दिखाई दिया। फिल्म में कियारा ने पहली बार बिकिनी पहनी और टीजर रिलीज होने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके बारे में जानकारी भी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…