साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी शानदार फिल्मों की वजह से केवल दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। हाल ही रिलीज हुई साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म आरआरआर बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। राम चरण अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी मशहूर हैं। साउथ के सुपरस्टार के चाहने वाले न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे भारत में हैं। लेकिन 10 साल पहले शादी करके वह अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ चुके है। राम चरण ने उपासना से शादी की है। शादी के इतने साल बाद भी दोनों माता-पिता नहीं बन सके हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ने इस बारे में बताया है कि वह शादी के 10 साल बाद भी उन्होंने फैमिली प्लानिंग क्यों नहीं की?

उपासना ने बताया क्यों नहीं चाहती बच्चे: राम चरण की पत्नी उपासना हाल ही में कामिनेनी कोनिडेला ने 17वें एटीए सम्मेलन में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली प्लानिंग और उनकी लाइफ के ‘तीन आर’ के बारे में बात की। यहां उन्होंने बताया कि वह आबादी कंट्रोल करने के लिए बच्चे नहीं चाहती हैं।

उन्होंने अपनी लाइफ में तीन आर के बारे में बताते हुए कहा कि रिलेशनशिप, रिप्रोडक्शन और लाइफ में उनकी भूमिका उनके लिए सबसे इंपॉर्टेंट हैं। इस पर सदगुरु ने उपासना से कहा, ‘पुरुष हमेशा ही अपने फुटप्रिंट की कार्बन कॉपी को लेकर चिंतित रहता है। अगर इंसान के फुटप्रिंट घटा दिए जाएं तो फिर ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी। उन महिलाओं को देखकर अच्छा लगता है जो संतान पैदा नहीं कर पातीं।’इस पर उपासना ने कहा, ‘मैं आपको बहुत जल्द अपनी मां और सास से बात करवाऊंगी’, जिस पर सद्गुरु ने उत्तर दिया, ‘मैंने ऐसी कई सास से बात की है।’

बच्चों को लेकर राम चरण ने कही थी यह बात: बता दें एक इंटरव्यू के दौरान राम चरण ने भी कहा था कि अभी न तो वो और न ही उनकी वाइफ बच्चे चाहते हैं। राम चरण ने कहा था कि मेगास्टार चिरंजीवी का बेटा होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो फैंस को खुश रखें। अगर वो फैमिली स्टार्ट करते हैं तो फिर अपने इस मिशन से भटक सकते हैं। राम चरण ने कहा था कि वाइफ उपासना के भी कुछ लक्ष्य हैं और इसलिए दोनों ने तय किया है कि वो अभी कुछ साल और बच्चे नहीं चाहेंगे।

2012 में राम चरण ने की थी शादी: जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बता दें उपासना अपोलो चैरिटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं, साथ ही वह बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर भी हैं। वहीं राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ‘आरआरआर’ और ‘आचार्य’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘आरसी 15’ में नजर आने वाले हैं।