एसएस राजमौली की फिल्म RRR को आए काफी समय हो चुका है, लेकिन फिल्म और उसके एक्टर्स का क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है। फिल्म को शूट करने में बहुत लंबा समय लगा। फिल्म का ओपनिंग सीन पूरे 35 दिनों में फिलमाया गया था। एक्टर राम चरण ने फिल्म के शूट के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी साइनस की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उस पहले सीन को इतना पर्फेक्ट करना था कि 35 दिनों तक उन्होंने धूल में शूट किया था।

एक्टर ने अक्षय कुमार के साथ हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट 2022 अटेंड की थी। फिल्म के पहले सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि अक्षय आमतौर पर 40 दिनों में पूरी फिल्म शूट कर लेते हैं और आरआरआर का ओपनिंग सीन ही उतने दिनों में शूट हुआ था।

राम चरण ने कहा,”मैंने सुना है कि अक्षय सर 40 दिनों में पूरी फिल्म खत्म कर देते हैं। हमने एक सीन 35 दिनों तक 3000 से 4000 हजार लोगों के बीच शूट किया। मुझे बचपन में डस्ट एलर्जी रह चुकी है। बल्कि मेरी साइनस सर्जरी भी हो चुकी है। मेरी किस्मत देखो कि मुझे डस्ट में 35 दिनों तक काम करना पड़ा।

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘Samrat Prithivaj’ का शूट 42 दिनों में खत्म हो गया था। इसके बारे में बात करते हुए अक्षय कह चुके हैं ,”हमने फिल्म 42 दिनों में पूरी कर दी थी। समय से आओ और समय से जाओ। तभी फिल्म समय पर पूरी होती है। महामारी के कारण फिल्म में देरी हुई, वरना फिल्म काफी पहले रिलीज हो चुकी होती।” अक्षय कुमार के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

महामारी के कारण फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़े असर के बारे में बात करते हुए राम चरण ने कहा,”हम सभी को फिल्म निर्माण के स्तर से भी दोबारा सोचने की जरूरत है। हम सभी को इस बड़े खेल में पिच करनी है। अच्छी फिल्में, अच्छी कहानियां लोगों को थिएटर तक खींच कर ले जाएंगी। हमें एक होना होगा। यहां कोई साउथ या नॉर्थ नहीं है। ये भारतीय सिनेमा है। अब समय आ गया है कि हमारे सिनेमाघर हमारे राज्यों से आगे निकल जाएं। मुझे खुशी है कि ये अब सभी तक पहुंच रहा है। मैं गुजरात, बंगाल में अब भारतीय सिनेमा के निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं।”