जी20 सम्मेलन को लेकर भारत इन दिनों पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कश्मीर में हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राम चरण भी कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने टूरिज्म वर्किंग कमिटी की मीटिंग में फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लिया।
साथ ही राम चरण ने विदेशी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने फिल्म पर्यटन पर अपने विचार रखें और कश्मीर को एक जादुई जगह बताया। राम चरण ने समिट में भारतीय फिल्म जगत का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने कश्मीर में शूटिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। यहां उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों को लेकर बातचीत की बल्कि दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस भी किया।
नाटू-नाटू पर किया डांस
G-20 समिट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैन्स राम चरण के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने स्टेज पर सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस किया। डांस के बाद रामचरण ने वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। गौरतलब है कि इस साल जब ‘नाटू नाटू’ का नाम ऑस्कर के लिए तय हुआ था तो उस समय भारत में कोरियाई दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाटू नाटू डांस कवर शेयर किया था।
साथ में लिखा था, ‘भारत में कोरियाई दूतावास के सभी लोगों को इस नाटू नाटू डांस कवर को बनाने में काफी मजा आया। थैंक यू आरआरआर।’ अब राम चरण ने कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ गाने पर जमकर डांस किया है।
बता दें कि आरआरआर 25 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। जबकि आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए। ‘नाटू नाटू’ का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने कंपोज किया था। फिल्म के गाने नाटू-नाटू को हाल ही में ऑस्कर से सम्मानित किया गया था। राम चरण ने कश्मीर को बताया जादुई
वहीं राम चरण ने फिल्म पर्यटन पर चर्चा के दौरान कहा कि ‘कश्मीर वो जगह है, जहां मैं सन 1986 से आ रहा हूं। मेरे पिता ने गुलमर्ग और सोनमर्ग में शूटिंग की है। मैंने इस ऑडिटोरियम में साल 2016 में शूट किया था। इस जगह में कुछ जादू है। कश्मीर में आने पर एक अलग अहसास होता है, जो हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।’
