साउथ के महान एक्टर राम चरण 27 मार्च को अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। राम चरण तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और उनकी गिनती इंडिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स में होती है। राम चरण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘चिरुथा’ फिल्म के साथ की थी।
इसके बाद वह साल 2009 में एस.एस राजामौली की एक्शन फिल्म ‘मगधीरा’ से मशहूर हो गए। अभिनेता को उनकी फिल्मों के अलावा सादगी के लिए भी जाना जाता है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति और कई लग्जरी कारें हैं,लेकिन उनका डाउन टू अर्थ स्वभाव सबको उनका फैन बना देता है।
सभी जानते हैं कि रामचरण काफी धार्मिक इंसान हैं। हाल ही में अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी वह पहुंचे थे। लेकिन जो हैरान कर देने वाला वाकया है, वो पिछले साल हुआ था। जब वह हैदराबाद से मुंबई नंगे पैर आए थे। वह सिद्धिविनायक के दर्शन करने मुंबई आए थे और रास्ते भर उन्होंने जूते चप्पल नहीं पहने। वह फ्लाइट में भी पैर में बिना कुछ पहने आए थे।
करोड़ों के मालिक हैं राम चरण
जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक RRR स्टार राम चरण साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। वैसे वह अपने पिता के साथ पुश्तैनी घर में रहते हैं। लेकिन उनकी अकेले की संपत्ति कई करोड़ है। उनकी पत्नी के साथ उनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ आंकी गई है। जिसमें उनकी नेटवर्थ 1370 करोड़ है।
कारों के हैं शौकीन
राम चरण को कार लवर बताया जाता है और उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। सूत्रों की मानें तो राम चरण के पास एक एस्ट्रोन मार्टिन विंटेज एस कार है, जिसकी कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग, 90 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलई 450 एएमजी कूप, 70 लाख रुपये की ऑडी क्यू7, एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी है, जिसकी कीमत 95 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत 1.75 करोड़ रुपये है।