साउथ सुपरस्टार राम चरण सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड का भी अब एक बड़ा नाम हैं। दुनिया भर में उनके लाखों फैंस मौजूद हैं, जो सिर्फ उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग ही पसंद नहीं करते, बल्कि उनसे भी बहुत प्यार करते हैं। राम चरण के साथ-साथ उनकी वाइफ उपासना कोनिडेला भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, वो एक बिजनेसवुमन हैं। हालांकि, दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।

अब हाल ही में उपासना ने कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने हैदराबाद वाले घर का टूर कराया है, जो किसी महल से कम नहीं है। उस घर का एक-एक कोना अपनी एक कहानी बयां करता है। फैंस अब उनका घर देखकर काफी हैरान रह गए हैं। उनका कहना है कि ये किसी रेसॉर्ट से कम नहीं है। चलिए आपको भी दिखाते हैं राम चरण और उपासना के घर की झलक।

‘कमरा बंद कर दिया फिर मेरे साथ कुछ और ही करने…’ जब डायरेक्टर ने जैस्मिन भसीन के साथ की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

शहर के बीचों-बीच है महल

राम चरण और उपासना हैदराबाद, तेलंगाना के ‘कोनिडेला हाउस’ में रहते हैं। इनके साथ परिवार में बेटी क्लिन कारा, मेगास्टार ससुर चिरंजीवी और अन्य फैमिली मेंबर्स भी रहते हैं। स्टार्स का घर हैदराबाद जैसे चहल-पहल भरे शहर के बीचों-बीच बना हुआ है। उनका घर अंदर से इतना शांत है कि जो जाए वह बाहर का सब भूल जाएगा। घर के अंदर गार्डन है, जहां से होते हुए मेन घर की एंट्री होती है।

कपल के इस घर को लाइट व्हाइट कलर से रंगा गया है। बड़े-बड़े शीशों वाली खिड़की है। घर के आंगन को आरामदायक फर्नीचर से सजाया गया है, जहां बैठकर घर के बाहरी हिस्से की खूबसूरती को इंजॉय किया जा सकता है। जिस तरह रेसॉर्ट्स अपने ग्रैंड डिजाइन के लिए जाने जाते हैं, वैसे ही राम और उपासना का घर भी है। खुली खिड़कियां और कॉमन एरिया में फ्रेंच आउटडोर स्पेस है, जो इसे एक रिसॉर्ट जैसा एहसास देता है।

कपल के घर का हर कोना अपनी सजावट के जरिए एक कहानी बयां करता है। प्राचीन लकड़ी की कलाकृतियां, पारंपरिक शोपीस और दुनिया भर से ट्रेवल के दौरान लाई गई एंटीक कलेक्शन, उनके घर के एक हिस्से को अलग रूप देती हैं। सितारों के घर का लेआउट ट्रेडिशनल साउथ इंडियन घर से प्रेरित है।

घर का डाइनिंग एरिया भी उतना ही ग्रैंड है, जहां एक आलीशान झूमर के नीचे एक बड़ी टेबल है। इसके अलावा टेबल पर मेहमानों के लिए प्रिंटेड मेन्यु हैं, जिसे बड़ी ही बारीकि से डिजाइन किया गया है। डाइनिंग टेबल के बीच में फूलों की माला और सुंदर कैंडेलब्रा है, जो व्हाइट और बेज कलर के साथ खूब अच्छा लग रहा है।

असित मोदी ने छुए दिशा वकानी के पैर, TMKOC के प्रोड्यूसर ने ‘दयाबेन’ के परिवार संग मनाया रक्षाबंधन