बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अकसर ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस काफी समय से एक्टर और निर्माता जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है।
दोनो को अकसर साथ में स्पॉट किया जाता है। इस बीच रकुल प्रीत सिंह और जैकी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। कपल अगले महीने गोवा में शादी कर सकते हैं। तो चलिए इन चर्चाओं के बीच जानते हैं कि कैसे इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
रकुल प्रीत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जैकी और मैं एक ही बिल्डिंग में रहते थे और पड़ोसी थे, लेकिन इसके बावजूद हमारे बीच कभी बात नहीं हुई थी। हमारी पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हमारी बातचीत होनी शुरू हुई थी। इसके बाद करीब तीन से चार महीने तक हम साथ में मस्ती करते थे, घूमते थे और दोनों एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल महसूस करते थे। कुछ समय साथ बिताने के बाद पता चला कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं। जब हमें लगा कि हम एक दूसरे को लाइक करने लगे हैं तो हमने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची और रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद कुछ समय तक रिलेशनशिप रहने के बाद काफी सोच विचार करते हमने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।’
बता दें कि साल 2022 में रकुल प्रीत ने खुद जैकी भगनानी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। वहीं, अब 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
रकुल प्रीत कब करेंगी शादी?
रकुल प्रीत सिंह और निर्माता -एक्टर जैकी भगनानी डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 22 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा नहीं कर रहे हैं। शादी में सिर्फ उनके परिवार और फ्रेंड्स ही मौजूद होंगे। मालूम हो कि साल 2023 में भी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की चर्चा हुई थी। बता दें कि नए साल पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बैंकॉक में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।