साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से की थी। इसके बाद हिंदी में साल 2013 में ‘यारियां’ में नजर आई थीं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। आज वो भले ही सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शिरकत की और अपनी लाइफ से जुड़ी ढेर सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो नेपोटिज्म का शिकार हो चुकी हैं। उनकी हाथ से बड़ी फिल्में छीनी गई हैं। साथ ही करियर की शुरुआत में मूवी से बाहर भी कर दिया गया था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

रकुल प्रीत ने अपने इंटरव्यू में नेपोटिज्म से लेकर करियर के बारे में बात की और प्रभास की फिल्म से जुड़ा किस्सा भी बताया। उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कहा, ‘हां मैंने इसे फेस किया है और लाइफ में सिर्फ एक एक्टर को ही इसका सामना नहीं करना होता है बल्कि अन्य इंडस्ट्रीज में भी है। जैसे मेडिकल इंडस्ट्री में आपको बोर्ड पर जाना है लेकिन किसी और को दे दिया गया। मुझे लगता है कि यही जिंदगी है और मेरा मानना है कि जितना जल्दी आप लाइफ को समझ जाओगे, उतना आसानी से आप आगे बढ़ पाओगे। मैं विश्वास करती हूं कि मेरी एक जर्नी रही है। मान लो मेरे बच्चे हैं और उन्हें मेरी हेल्प की जरूरत है तो मैं बिल्कुल उनकी मदद करूंगी। मैं थोड़ी कहूंगी कि तुम भी जाकर लगो लाइन में बनेगा तो बनेगा नहीं तो कोई नहीं। मैं तो करूंगी ना उसके लिए, जो मुझसे बन पडे़गा। इसी तरह से आज एक एक्टर के बच्चे हैं, जिन्हें आसानी से इंडस्ट्री में काम मिल जाता है। क्योंकि उनके पेरेंट्स ने हार्ड वर्क किया है। नेपोटिज्म नहीं लगता है कि ज्यादा है।’

रकुल आगे कहती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि नेपोटिज्म नहीं होता है। होता है। फिल्में ली गई हैं। लेकिन, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मन में कड़वाहट लेकर बैठ जाऊंगी। मेरे लिए इन सबका कोई मतलब नहीं है। मुझे एक दिन के लिए बुरा लगता है लेकिन फिर मैं मूव ऑन कर जाती हूं।’

प्रभास की फिल्म से कर दिया गया था बाहर

इसके अलावा रकुल प्रीत ने एक किस्से का भी जिक्र किया कि उन्हें प्रभास की फिल्म से बाहर कर दिया गया था जबकि वो चार दिन की शूटिंग कर चुकी थीं। ये एक तेलुगु फिल्म थी। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया, ‘निर्माता को लगा कि नई लड़की के बजाय उस भूमिका के लिए किसी फेमस एक्ट्रेस को उस भूमिका में कास्ट करना बेहतर होगा। मुझे इसके बारे में नहीं बताया गया। मैं शेड्यूल खत्म करने के बाद दिल्ली आ गई थी और कहा ठीक है कोई नहीं।’

रकुल ने आगे कहा, ‘मेरे साथ दो-तीन महीने के बाद ऐसा एक बार फिर से हुआ और इस बार मैंने केवल फिल्म ही साइन की थी। मुझे पता चला कि किसी और को साइन कर लिया गया है। दोनों ही बड़ी फिल्में थीं। फिल्मों से बाहर करने के बाद सबसे बड़ी चीज ये होती है कि लोग सोचने लगते हैं कि क्या परेशानी हैं, जो निकल दिया गया। शायद एक्टिंग नहीं आती होगी या फिर ज्यादा नखरे होंगे। मुझे पता था कि पहला बड़ा लॉन्च नहीं मिलेगा। मैं अपने तरीके से काम करने के लिए तैयार थी।’

बहरहाल, अगर रकुल प्रीत सिंह प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आईं। ये फिल्म साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।