बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फैन्स के बीच अपनी हिट फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत की काफी फैन फॉलोइंग हैं। रकुल ने साऊथ की फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही अपने बेहतरीन काम से बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया है। वहीं इन दिनों वो अपनी और जैकी भगनानी की शादी को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जैकी भगनानी के साथ अपने संबंधों और शादी की अफवाहों को लेकर खुलासा किया है।

रकुल प्रीत ने अक्टूबर में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जैकी भगनानी के साथ अपने रिश्ते की जानकारी दी थी। उन्होंने उनका हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने अपने इस रिश्ते को लेकर एक बड़ा सा कैप्शन भी दिया था। इस पोस्ट के बाद फैन्स द्वारा उन्हें खूब बधाइयां मिलीं और अब उनकी शादी को लेकर मीडिया में अफवाहें फैलने लगी हैं, जिसे उन्होंने खारिज किया है।

हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने न्यूज18 से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। विशेष रूप से शादी की अफवाहों पर उन्होंने जोर दिया है। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि ‘वो इस समय करीब 10 फिल्मों पर काम कर रही हैं।’ साथ ही शादी की अफवाहों पर उन्होंने कहा, ‘शादी की बात एक अफवाह और बकवास है, जो अस्तित्व में नहीं है। इस चीज को लेकर मुझे बिल्कुल परेशान न करें’।

रकुल ने आगे कहा कि ‘मैंने इस बकवास पर ध्यान देना बंद कर काम करते रहना सीख लिया है। मैं अपने जीवन में पारदर्शी रही हूं और जब भी मुझे वो कदम उठाना होगा, मैं इसके बारे में बात करने वाली पहली व्यक्ति रहूंगी, जैसा मैंने इस बार भी किया था’।

उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि लोगों को अटकलें नहीं लगानी चाहिए और सच्चाई के सामने आने का इंतजार करना चाहिए। अभी मेरा ध्यान सिर्फ अपने काम पर है और मेरे पास जो 10 फिल्में हैं, उनके बारे में ही सोच रही हूं’।

रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा कि ‘इन 10 फिल्मों में से कुछ फिल्में पिछले कुछ सालों से पेंडिंग हैं और वो सच में सिर्फ यही चाहती हैं कि लोग उनके काम को देखें’। उन्होंने खुद को एक मल्टीटास्कर और वर्कहॉलिक के रूप में स्थापित किया है और उनके अनुसार एक साथ कई फिल्मों पर काम करना आसान बनाता है।