रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी बी-टाउन के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। कपल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इस कपल की शादी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
ये साल 2024 की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग होने वाली है। कई सालों से फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे हैं आखिरकार वो दिन बेहद करीब नजर आ रहा है। इसी बीच अब खबर आ रही है की लास्ट मोमेंट पर इस कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन में बदलाव किया गया है। जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री बताए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने की थी अपील
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बीते साल दिसंबर में उत्तराखंड में हुई एक रैली में सेलेब्स और देश के तमाम अमीरों से अपील की थी कि वे विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की बजाय अपने ही देश में विवाह के बंधन में बंधे और ‘वेड इन इंडिया’ की नई मुहिम चलाएं। ऐसे में माना जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री की इस अपील से रकुल प्रीत और जैकी भगनानी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन में चेंज किया है।
अब वह भारत में ही शादी करेंगे। उनकी इस पहल से देश की इकोनॉमी को फायदा होगा और आगे जाकर लोग उनसे इंस्पायर्ड होंगे। इससे उनका देश के लिए प्यार भी साबित हो जाएगा। हालांकि शादी की लोकेशन चेंज करने की वजह की आधिकारिक रूप से पुष्टि अभी नहीं हुई है।
कब और कहां होगी रकुल- जैकी की शादी
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी अब गोवा में शादी रचाएंगे। करीब 2 दिन तक करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच इसका ग्रैंड सेलिब्रेशन चलने वाला है। कपल 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे। रकुल और जैकी की वेडिंग को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि जैकी और रकुल ने 2021 में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके बाद दोनों अकसर साथ में नजर आते हैं।