बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि वो 21 फरवरी को बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उनकी शादी की तैयारियां घर में जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच एक्ट्रेस का वेडिंग आमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस कार्ड की झलक देखने के लिए मिली है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस रॉयल वेडिंग करने वाली हैं और ठीक उसी अंदाज में उनका कार्ड भी बनाया गया है।
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का वेडिंग इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे पिंकविला की ओर से शेयर किया गया है। वायरल कार्ड में देखा जा सकता है कि ये पिंक और ब्लू थीम पर बना है। कार्ड में आपको गोवा के बीच की झलक देखने के लिए मिलती है। इसमें ढेर सारे कुशन भी रखे हुए, जिसके कलर ब्लू हैं। इसके साथ ही दूसरे पेज पर जाए तो इसे पूरा पिंक देखा जा सकता है। इस पर मंडप और हवन कुंड दिखाई दे रहा है। इसके अलावा कार्ड के दूसरे पेज पर फेरा लेने की तारीख भी लिखी हुई है कि फेरा 21 फरवरी, 2024। सोशल मीडिया पर कार्ड सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।
हालांकि, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी दोनों में से किसी ने भी अपने वेडिंग कार्ड को शेयर नहीं किया है और ना ही इसे लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। इतना ही नहीं कपल की ओर से शादी की डेट तक कंफर्म नहीं की गई है। लेकिन, फैंस उनकी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनकी ओर से अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा।
रकुल के घर शरू हुई शादी की तैयारी!
कपल धूम-धाम से परिवार और करीबी दोस्तों के बीच 21 फरवरी को गोवा में शादी करने वाला है। ऐसे में रकुल प्रीत सिंह की शादी को लेकर तैयारियां घर में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को फैमिली के साथ शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसके अलावा इससे पहले एक्ट्रेस के घर में अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया था। इसकी तस्वीर को उन्होंने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि उनके घर वेडिंग की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाले हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर भी कपल की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।