बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, जिन्हें आखिरी बार फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor-G) में देखा गया था, रकुल जल्द ही ‘छतरीवाली’ में नजर आने वाली हैं। दोनों ही फिल्में महिलाओं के रिप्रोडक्टिव हेल्थ को लेकर है। एक पोर्टल से बातचीत के दौरान रकुल प्रीत ने स्कूलों में यौन शिक्षा के महत्व के बारे में बात की और कहा कि हम कहीं न कहीं यौन शिक्षा के महत्व को समझते हैं लेकिन इसे नजरअंदाज करते हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘छतरीवाली’ का ट्रेलर कहता है कि यह जरूरी है और इसलिए यह किताबों और सिलेबस का हिस्सा है। एक्ट्रेस ने कहा,”जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई, मैं सोचती रही कि सेक्स एजुकेशन समय की जरूरत है और यह महत्वपूर्ण भी है। सेक्स एजुकेशन आपको प्राकृतिक मानव प्रगति को समझने में मदद करती है। हम इससे नहीं भाग सकते।”

इस उम्र में सेक्स एजुकेशन जरूरी है: रकुल प्रीत

एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बारे में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने इसे जानने के लिए सही उम्र क्या है, इसके बारे में भी बताया। रकुल ने कहा,”एक बच्चा 13-14 साल की उम्र में युवावस्था में आता है और यही वह समय होता है जब उन्हें अपने यौन स्वास्थ्य से जुड़ी हर चीज को जानने की जरूरत होती है।”

रकुल ने सुनाया किस्सा
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि स्कूल में इस बारे में जब पढ़ाया जाता है तो ज्यादातर लोग इस टॉपिक पर बात करने से कतराते हैं। रकुल ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा,”मुझे लगता है कि मैं उस वक्त 9वीं क्लास में रही होंगी। हम इस पर हंसा करते थे। हम लोगों को शर्म आती थी। हम अपने टीचर से इसे लेकर कोई सवाल नहीं करना चाहते थे। हम सोचते थे कि क्लास कब खत्म होगी।

बता दें कि रकुल प्रीत की फिल्म ‘छतरीवाली’ का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म को रकुल ने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है। उनका मानना है कि इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गई है जो रंग लाने वाली है। ये फिल्म पारिवारिक ड्रामा है। फिल्म की कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें रकुल लोगों को सेक्स एजुकेशन के बारे में बताती है और इसका महत्व समझाती हैं।