बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की शादी काफी चर्चा में रही है। कपल ने बीते दिन गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। दोनों ने दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। पहले तो रकुल-जैकी ने सिख फिर सिंधी रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं। इनकी वेडिंग में बॉलीवुड सितारों का तांता लगा। इसमें शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वेडिंग सेरेमनी में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से समा ही बांध दिया। एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों को भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। दोनों ने कमाल की परफॉर्मेंस से सारी लाइमलाइट चुरा ली। दोनों का अलग ही स्वैग देखने को मिला। शिल्पा एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं। वो डांस रियलिटी शोज को भी जज करती हैं। रकुल और जैकी की शादी में एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने पर जमकर भांगड़ा किया। इस दौरान बेहतरीन डांस एनर्जी देखने के लिए मिल रही है। वहीं, राज कुंद्रा ने पत्नी को जबरदस्त टक्कर दी।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी थाई हाई स्लिट गाउन में हैं। वहीं, राज ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहना है। इसमें दोनों ‘मुंडया नू बच के रही’ पर जमकर थिरक रहे हैं। ऐसे में इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘शानदार मूव्स।’ दूसरे ने लिखा, ‘दोनों का साथ में डांस करते देख अच्छा लगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘शिल्पा और राज कुंद्रा के डांस ने इंप्रेस कर दिया।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

रकुल-जैकी की शादी में इन स्टार्स ने दर्ज कराई उपस्थिति

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी काफी चर्चा में रही। दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। कपल ने अपनी शादी के लिए इको फ्रेंडली थीम चुना था। इनकी वेडिंग की रस्में गोवा में हुई थी। इनकी शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे थे। इसमें शाहिद कपूर-मीरा, वरुण धवन-नताशा दलाल, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे कई स्टार्स पहुंचे थे। कपल की शादी ग्रैंड तरीके से हुई है।