मनोरंजन जगत की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत अपने विवादित बयान और एक्टिविटी को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। पहले राखी अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल के साथ हंसती खिलखिलाती नजर आती थी, लेकिन दोनों अलग हो गए और आदिल जेल में है। राखी सावंत ने आदिल खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे।

जिसके बाद हाल ही में राखी सावंत ने दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकी भरा ईमेल मिला है। मेल में लिखा है कि अगर वह सलमान खान के मामले में पीछे नहीं हटेगीं तो अंजाम बुरा होगा। धमकी मिलने की खबरे के बाद से राखी सावंत फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। जहां पहले राखी ने कहा कि उनको डर लग रहा है। तो वहीं राखी सावंत ने अगले दिन मीडिया से बात करते हुए कहा उनकी जान लेलो लेकिन सलमान भाई को कुछ न करना।

वहीं अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह पीएम मोदी से जेड सिक्योरिटी के लिए मुलाकात के लिए मुलाकात करेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जब कंगना रनौत को जेड सिक्योरिटी मिल सकती है तो उन्हें क्यों नहीं।

पीएम मोदी से करेंगी राखी मुलाकात

एंटरटेनमेंट पोर्टल ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ से खास बातचीत में राखी सावंत ने कहा ने कहा कि ‘मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से मिल रही हूं। वो मैं अभी आप लोगों को बताना नहीं चाह रही थी। मैं जेड सिक्योरिटी के लिए मोदी जी से मिल रही हूं। राजनाथ जी जो हैं, उनसे और मोदी जी से मिल रही हूं। Z सिक्योरिटी के लिए। जब वो कंगना रनौत को दे सकते हैं जेड सिक्योरिटी, तो मुझे क्यों नहीं दे सकते हैं। उनको तो कोई धमकी भी नहीं आई थी। मुझे तो आई थी। मेरे पास तो पूरा मेल है। मेरे पास सबकुछ है।’

राखी सावंत ने दी थी बिश्नोई गैंग को चुनौती

गौरतलब है कि बीते दिनों राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘मैं ईद के मौके पर साफ-साफ कह रही हैं कि मेरे सलमान भाई को हाथ भी मत लगाना। सलमान भाई की बहन मैं राखी सावंत कह रही हूं कि अगर मेरी जान से आप लोगों का पेट भरता है, सुकून मिलता है तो बेशक आप मेरी जान ले लो। आपको अपनी जान दे दिया। मेरी मौत का गुनाह भी तुम्हारे सिर पर नहीं आएगा। जाओ.. अल्लाह-हू-अकबर।’

राखी सावंत को मिली थी धमकी

बता दें कि राखी सावंत ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि उन्हें बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। एक्ट्रेस ने बताया था कि ईमेल में लिखा था कि ‘हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है। तुम सलमान खान के मैटर में इनवॉल्व नहीं हो। नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे मैं ही मारेंगे वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले अबकी बार उसे सिक्योरिटी मैं ही मारूंगा। आखिरी चेतावनी है तेरे लिए राखी। फिर भी तू नहीं मानी तो फिर अंजाम के लिए तैयार रहना।’ बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।