बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पति आदिल खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने अपने पति की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब आदिल खान दुर्रानी को हिरासत में ले लिया गया था। इस दौरान राखी कई बार मीडिया के सामने आकर अपने केस के बारे में आदिल के बारे में बहुत कुछ बोल चुकी हैं।

अब हाल ही में राखी सावंत ने कहा है कि वह आदिल से मिलने जेल में गई थीं। लेकिन वह एक्ट्रेस से बात करने को तैयार नहीं है। यही नहीं राखी ने यह भी बताया कि आदिल के पेरेंटस उनके बारे में क्या सोचते हैं। आइए जानते हैं क्या बोली राखी सावंत

आदिल पर भड़की राखी सावंत

हाल ही में पपाराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि ‘क्या आदिल के पैरेंट्स व फैमिली का मैसूर से कॉल या मैसेज आया क्या।’ इस पर राखी सावंत ने जवाब दिया कि ‘उनके परिवार को पता है कि उनका बेटा सेटिंगबाज है। वह बहुत जल्द छूट जाएगा, लेकिन मैं भी देखती हूं वह कैसे छूटेगा। यह राखी सावंत का केस है। मैं भी मीडिया के सामने उसका पूरा चिट्ठा खोलूंगी। मैं शांत नहीं बैठने वाली हूं।’

राखी ने आदिल से की मुलाकात

एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि मैं आदिल से जेल में जाकर मिली हूं। मैने उनसे डेढ़ करोड़ के बारे में भी पूछा। आखिर उनके एक करोड़ 60 लाख रुपये कहां रखे हैं। क्या आपने कार ली है? इस पर आदिल ने जवाब दिया कि तुम्हें क्या मतलब। तुमको मैं कभी माफ नहीं करूंगा। वो कह रहे हैं कि मैं पुलिस को जवाब दूं या तुम्हें।’

आदिल पर राखी सावंत के गंभीर आरोप

बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर आईपीसी की धारा 498ए, 377, 406, 323,504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया।

राखी ने यह भी आरोप लगाए थे कि आदिल ने उनका यौन उत्पीड़न किया। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के भी आरोप लगे हैं। इसके बाद पुलिस ने 7 फरवरी को आदिल खान को अरेस्ट किया था। 20 फरवरी को आदिल खान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है।