बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत का अपकमिंग शो ‘लॉकअप’ इन दिनों चर्चा में है। इसके साथ ही कंगना हमेशा की तरह अब भी किसी न किसी वजह से खबरों में बनी हुई हैं। गंगुबाई पर दिए अपने बयान को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने शो की तुलना बिगबॉस से कर दी है। जिसके लिए इस बार उनका सामना राखी सावंत से हो गया है। दोनों ही अपनी बात को खुलकर रखने से पीछे नहीं हटतीं।

कंगना के एक बयान पर राखी ने उन्हें चुनौती दी है कि वो अपना शो ‘लॉकअप’ चलाकर दिखाएं। दरअसल इन दिनों कंगना अपने शो के प्रमोशन में लगी हैं। इसी बीच उन्होंने शो के बारे में बात करते हुए बिगबॉस से तुलना करते हुए कहा, ‘ये आपके भाई का घर नहीं है’। ये बात सलमान खान को अपना भाई मानने वाली राखी सावंत को खटक गई। राखी ने भी कंगना के शो को लेकर अपनी बात कह दी।

राखी ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा जब कंगना ने बिगबॉस और भाई के बारे में बोला। इसके साथ ही राखी ने बोला, ‘बहन सुनो 15 साल से भाई का शो चल रहा है। अगर दम है तो एक शो चला कर दिखा दो। मुझे लगता है कि भाई में तो दम है लेकिन ये बहन में नहीं है।’

कंगना पर कटाक्ष करते हुए आगे राखी ने कहा, ‘तुम तो बॉलीवुड को बहुत गालियां दे रही थीं। अब वापस क्यों लौटकर आ रही हो। इसलिए कहते हैं कि गालियां मत दो बॉलीवुड को…। तुम्हें आखिरकार बॉलीवुड की ही जरूरत पड़ेगी।’

बता दें कि कंगना रनौत ने ये बयान उनके रिएलिटी शो लॉकअप को लेकर दिया था। ये शो इस शनिवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में केवल वो ही कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे जो किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हों। शो के मेकर्स ने धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं। राखी का कहना है कि उनके पति रितेश को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था।