राखी सावंत हमेशा से ही एंटरटेनमेंट क्वीन रही हैं। उनकी पर्सनल लाइफ हो या उनकी बेबाक बातें, फैंस उन्हें दिल से पसंद करते हैं। लेकिन फैंस के साथ-साथ उनके कई हेटर्स भी हैं, जो सोशल मीडिया पर राखी को जमकर ट्रोल करते हैं। हाल ही में राखी सावंत ने टाइगर प्रिंट की बैकलेस पहने हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अंजली चौधरी नाम की यूजर ने लिखा, ”लगता है उर्फी ने गिफ्ट की है ये ड्रेस राखी को।” तरन्नुम खान ने लिखा, ”प्लीज उर्फी जावेद मत बनो।” उर्फी ने पीठ दिखाकर इतने फॉलोवर्स बढ़ा लिए, अब ये भी यही काम कर रही है।” किसी ने लिखा कि बिल्कुल मर्दाना लग रही हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी और उर्फी जावेद की तुलना की गई हो। उर्फी जावेद को भी राखी सावंत से जोड़ा जा चुका है। लोग उन्हें सस्ती राखी सावंत, जूनियर राखी सावंत आदि बोलते रहते हैं। हालांकि उर्फी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो इस तुलना को फक्र की बात मानती हैं।
हाल ही में दोनों साथ में पार्टी करती नजर आई थीं। उस पार्टी की कुछ तस्वीरें वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई थीं। जिनपर लोगों ने राखी और उर्फी को ट्रोल करने की कोशिश की थी। किसी ने लिखा था कि दो सगी बहने मिल गई हैं। तो किसी ने लिखा बहने।
बता दें कि राखी सावंत और उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। राखी सावंत हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में अलग अवतार में नजर आई थीं। उन्होंने बोल्ड ब्लैक ड्रेस के साथ सिर पर लाल रंग का गुलाब का फूल पहना हुआ था। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं उर्फी हर रोज कोई न कोई नया अवतार लेकर सामने आती हैं।
उर्फी ने पहनी अनकंफर्टेबल ड्रेस: उर्फी जावेद ने एक सफेद रंग की ड्रेस में अपनी वीडियो पोस्ट की है। उस ड्रेस को पहनकर उर्फी ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं। उनकी पोस्ट पर लोग अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि इस ड्रेस को पहनकर चल कैसे पा रही हो और बाथरूम कैसे जाती हो। फुगालिया धीरज ने लिखा कि आपका डिजाइनर कौन है।