सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिगबॉस-16’ में गए साजिद खान को लेकर बाहरी दुनिया में काफी विवाद चल रहा है। तमाम एक्ट्रेस समेत कई लोगों ने उन्हें घर से बेघर करने की मांग की है। उर्फी जावेद, मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी, अली फजल उन्हें घर से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

साजिद पर मीटू का आरोप लगा चुकीं शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि वो साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं। इसी बीच राखी सावंत उनका सपोर्ट करती नजर आईं। हाल ही में राखी का बयान सामने आया,जिसमें उन्होंने आदमियों पर होने वाले शोषण की बात कही है।

राखी ने शर्लिन द्वारा साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पर कहा,”मुझे नहीं पता कि उन्होंने शिकायत 4 साल बाद क्यों की। वो साजिद के बिगबॉस में जाने का इंतजार कर रही थी कि साजिद सुपरस्टार हो जाए। कभी किसी का पति, कभी राज कुंद्रा कभी साजिद। मैं कहती हूं कि अगर आपके पास सबूत है तो सबूत दो कोर्ट में।

राखी ने कहा मीटू (MeToo) के लिए तो आवाज उठानी चाहिए। लेकिन मैं चाहती हूं हीटू (HeToo) के लिए आवाज उठे। सिर्फ औरतों के साथ ही शोषण नहीं होता, आदमियों के साथ भी शोषण होता है। एक भी आदमी बाहर आकर शिकायत नहीं लिखवाता है कि मेरे साथ शोषण हुआ। क्योंकि उन्हें लगता है कि हिंदुस्तान में ऐसा होता ही नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है।

बता दें कि इससे पहले भी राखी सावंत ने शर्लिन पर निशाना साधते हुए साजिद खान का समर्थन किया था। राखी ने कहा था कि ये लोग जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान उनके कोई नहीं लगते,लेकिन इंसानियत के नाते उसे जिंदगी जी लेने दें। वरना वो आत्महत्या कर लेंगे। राखी ने कहा था कि अगर साजिद को देश की तरफ से इतनी नफरत मिलेगी तो वो आत्महत्या कर लेंगे। राखी ने कहा था,”वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। प्लीज उसे जीने दो। साजिद खान चार साल सजा भुगत चुके हैं, किसी ने भी उसके साथ काम नहीं किया। वो अब अपनी जिंदगी को आजमाने बिगबॉस गया है और बिगबॉस कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं।”