Rakhi Sawant: अपनी कंट्रोवर्सी के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी रचाई राखी सावंत अपने एनआरआई पति के साथ कहीं नजर नहीं आ रही हैं। इस बाबत एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पति के मीडिया के सामने ना आने की वजह का खुलासा किया है। राखी ने बताया कि, ”मेरे पति को मीडिया पसंद नहीं है। इसके साथ ही राखी ने बताया कि उनको किसी के सामने आना नहीं था। शादी तो परिवार के बीच में होती है। दुनिया को थोड़ी ना बुलाना होता है। राखी ने इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि उनके एनआरआई पति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करते हैं। शादी के बाद से ही राखी अपने सोशल अकाउंट पर लगातार लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
मालूम हो कि राखी सावंत के पति का नाम रितेश है। उन्होंने 28 जुलाई को मुंबई के एक होटल में गुपचुप शादी कर ली थी। मीडिय में ब्राइडल लुक में कुछ तस्वीरें लीक होने के बाद राखी ने इसे ब्राइडल फोटोशूट बताया था। बाद में राखी ने अपने NRI बिजनेसमैन से शादी करने का खुलासा कर सबको चौंका दिया। अपनी शादी के खुलासे के बाद से ही राखी हनीमून और ब्राइडल फोटोशूट की लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हालांकि पति के साथ की उनकी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ रही।
राखी ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि कैसे रितेश से उनकी लव लाइफ शुरू हुई थी। व्हाट्सएप चैट पर दोनों एक-दूसरे से परिचित हुए और यहीं से उन दोनों को प्रेम हो गया। राखी ने यह भी बताया था कि रितेश उनके बहुत बड़े फैन हैं। एक-दूसरे से बात करने के बाद हम जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। यह सब करीब 1 साल पहले हुआ था। रितेश ने मुझसे अपने दोस्त संग शादी करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन मैंने उनसे इंकार कर दिया। बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे दिल में घंटी बजी? इस पर मैंने कहा कि मुझे कुछ वक्त चाहिए। जैसे-जैसे वक्त बिता मुझे एहसास हो गया कि रितेश से मुझे प्यार हो गया है।”