कंट्रोवर्सीयल क्वीन राखी सावंत अकसर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने बयानों की वजह से। अब एक बार फिर राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

हाल ही में जेल से बाहर आए आदिल खान ने राखी सावंत पर ड्रग्स देने से लेकर न्यूड वीडियो शूट करने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। अब राखी सावंत ने भी मीडिया से बातचीत की है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने आदिल के हर आरोप पर पलटवार किया है। राखी ने बताया है कि आदिल ने उन्हें मार-मारकर इस्लाम कबूल करवाया था। अब वह जल्द ही डिवोर्स फाइल करेंगी।

आदिल ने मुझे बहुत मारा- राखी

राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “आदिल बिग बॉस जाना चाहता है। वह फिल्मों में आना चाहता है। आदिल दो-तीन सी-ग्रेड फिल्में कर लेगा, लेकिन मैं जानती हूं इंडस्ट्री में कैसे टिकते हैं। वो गायब हो जाएगा। आदिल ने 8 महीने की शादी में मुझे बहुत मारा है। मार-मारकर मुझसे इस्लाम कबूल करवाया है। मैंने उन्हें सिर्फ कोर्ट मैरिज करने के लिए बोला था। मैं प्यार में थीं। उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं निकाह करूंगा और आपको इस्लाम कुबूल करना पड़ेगा। मैं उनके लिए फातिमा बन गईं। इसने मेरे मुंह पर दो तलाक मारे हैं, तीसरा अभी तक नहीं दिया।”

राखी ने आदिल पर लगाए गंभीर आरोप

राखी ने आगे कहा कि “जब मैं आदिल से पहली बार मिली थी। तो आदिल मेरे कमरे में घुस आए थे। मेरे कपड़े फाड़ने में उसे तीन घंटे लग गए। जब मैंने कहा कि मैं पुलिस में जाऊंगी केस करूंगी तो आदिल ने कहा कि दुखी न हो मैं आपसे शादी करूंगा। गोवा में दो मौलानाओं ने हमारी शादी कराई, लेकिन जब मैंने उनसे शादी का सर्टिफिकेट मांगा तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि मेरी तरफ से कोई गवाह नहीं है।”