बॉलीवुड में ‘आइटम गर्ल’ राखी सावंत हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अपने बयानों से लाइमलाइट में बनी रहने वाली राखी इन दिनों अपने पति से तलाक के बाद काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन उन्होंने ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक बात को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। एक इंटरव्यू में राखी ने कहा है कि ज़िंदगी में सबसे भयानक बात ये है कि उन्होंने 15-16 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में ‘परफेक्ट’ बनने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी कराने का निर्णय लिया था।
राखी सावंत ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की और अपने जीवन का सबसे डरावना अनुभव साझा किया। उन्होंने याद किया कि कैसे बॉलीवुड में प्रवेश करने पर कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन था। राखी खुलासा किया कि जब वह सिर्फ 16 साल की थी, तब उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई और इसे अपने जीवन का सबसे डरावना स्टेप बताया।
दरअसल, हाल ही में ईटाइम्स को दिए गए एक साक्षात्कार में राखी से पूछा गया था कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे डरावना काम किया है? तो इसपर जवाब देते हुए राखी ने बताया, ब्रेस्ट सर्जरी, वो काफी डरावना अनुभव था।
राखी ने कहा, ‘जब मैं 15-16 साल की थी तब मैंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई थी। वह बहुत डरावना था। मैं एक बच्ची थी। मैं बॉलीवुड में प्रवेश करना चाहती थी। उस वक्त, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स सब सर्जरी करवा रही थीं। सबने कहा कि अगर तुम्हें बॉलीवुड में जगह बनानी है तो आपका शरीर और आपका चेहरा एकदम परफेक्ट होना चाहिए। मैं उस वक्त अधूरी थी, तो मैं एक कूल गर्ल से हॉट गर्ल बनने के लिए ऑपरेशन थिएटर तक जा पहुंची।’
अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए राखी ने बताया कि उन्होंने अंबानी परिवार की पार्टीज में एक वेट्रेस के तौर पर भी काम किया है। राखी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले उन्हें अपने सपनों के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है।
निजी जिंदगी की बात करें तो राखी ने बिग बॉस 15 से वापस आकर अपने पति रितेश से रिश्ता तोड़ लिया था। जब रिश्ता तोड़ने को लेकर राखी से सवाल किया गया तो राखी ने वजह बताते हुए कहा था कि रितेश पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं और उनसे शादी के दौरान रितेश ने ये बात नहीं बताई।\
इसके अलावा राखी ने बताया था कि मैं ऐसे इंसान के लिए आंसू नहीं बहाना चाहती जो मेरी परवाह नहीं करता, मुझे प्यार नहीं करता, मेरी कद्र नहीं करता। मैंने उसे प्यार किया था। ज़िंदगी खूबसूरत है। मैं क्यों किसी के लिए रोऊँ।