शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई शॉक्ड है। परिवारवालों से लेकर करीबी दोस्त और उनके चाहने वाले उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक्ट्रेस का निधन 27 जून को 42 साल की उम्र में हुआ। उनकी मौत को लेकर कई वजहें सामने आ रही हैं लेकिन, इस बीच जिस वजह की बार-बार चर्चा हो रही है वो ही स्किन ट्रीटमेंट। लेटेस्ट रिपोर्ट और करीबी दोस्त पूजा घई ने कंफर्म किया है कि मौत से कुछ घंटों पहले ही अभिनेत्री ने स्किन ट्रीटमेंट की ड्रिप ली थी। वहीं, एक तरफ कहा जा रहा है कि मौत से पहले शेफाली फास्टिंग पर थीं, जिसकी वजह से उनका बीपी लो हो गया था और उनको हार्ट अटैक आ गया। इन चर्चाओं के बीच राखी सावंत ने एक्ट्रेस के निधन पर अपना एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि वो इस घटना के बाद से डरी हुई हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी सावंत ने शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर एक वीडियो बनाया है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर दुख तो जताया साथ ही लड़कियों को भी सलाह दी है। राखी सावंत ने वीडियो में कहा कि वो बहुत डरी हुई हैं और शेफाली को बहुत मिस कर रही हैं। राखी ने कहा कि उनको अभी पता चला कि उनका बीपी लो हो गया था। उन्होंने कुछ खाया नहीं था। उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता है और वो खुद के सारी जिंदगी भूखे रहने की बात कहती हैं।
राखी ने कहा कि लेकिन, अब उन्होंने सब कुछ खाना शुरू कर दिया है। अब वो भूखी नहीं रहना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वो मोटी लगें तो सब बर्दाश्त कर ले। कोई ये ना कहे कि वो मोटी हैं। राखी का मानना है कि पतले रहकर बीपी लो हो जाता है। क्योंकि सबके हार्मोंन्स अलग हो देते हैं तो बॉडी शेमिंग नहीं होनी चाहिए।
राखी सावंत ने दी लड़कियों को सलाह
राखी ने आगे लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि जब भूख लगे तब खाना खाएं। सब कुछ खाएं लेकिन जिम करें। खूब जिम करना चाहिए। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने तो मेकअप भी नहीं किया। उन्होंने खुद को खूबसूरत बताया है। उनके दोस्त उनको खूबसूरत कहते हैं। शेफाली के साथ जो हुआ उससे उन्हें डर लगने लगा है। क्योंकि वो घर में अकेली रहती हैं। अब उन्हें थोड़ी भी भूख लगती है तो वो खाना खाने लगती हैं क्योंकि उनका मानना है कि बीपी ना तो लो होना चाहिए और ना ही हाई।
