अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश के बड़े सितारों ने शिरकत की। इसमें पॉप सिंगर रिहाना से लेकर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स भी पार्टी का हिस्सा रहे। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान जैसे अन्य सितारों ने शिरकत की थी। इस दौरान सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से पार्टी में चार चांद भी लगाए। ये फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चला था। ऐसे में अब राखी सावंत ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मुकेश अंबानी से नाराजगी जताते हुए नजर आईं और कहा कि उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बुलाया। चलिए बताते हैं राखी ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, अंबानी के फंक्शन और तमाम सेलेब्स के आमंत्रण को लेकर राखी सावंत इंस्टाग्राम पर लाइव हैं। इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी से नाराजगी जताई कि उनको पार्टी में क्यों नहीं बुलाया गया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अंबानी जी नमस्ते। आपने मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया। आपको पता है अगर आप मुझे बुलाते तो मैं फ्लोर तोड़ देती। कुर्सियां तोड़ देती। मेरा डांस अभी तक आपने देखा नहीं है अंबानी जी। ये इन सबको रिहाना, कॉन, आइकॉन ये किन लोगों को आपने बुलाया। मेरे सामने ये सब मूंगफली हैं। आपने क्या मेरा डांस देखा है? मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, टुक टुक देखे, परदेसिया ये इतने गाने मैंने किए हैं।’

बर्तन धोती रूम साफ करती- रखी सावंत

इतना ही नहीं राखी सावंत आगे कहती हैं, ‘आपने मुझे क्यों नहीं बुलाया। इनको हजार करोड़ देकरके आपने बुलाया। फिर भी रिहाना तो फटे हुए कपड़ों में आई। मैं आती तो इतने हॉट और सेक्सी कपड़े पहनकर आती। मेरे कपड़ों से आपके फ्लोर का पोंछा भी लगाती। मुझे बुलाने के चार-चार फायदे थे। मैं एंटरटेन करती। मैं डांस करती। आपके जितने गेस्ट आए थे, खाना खाने के बाद उनके बर्तन भी धोती। सबके रूम साफ कर देती। क्या क्या नहीं करती। आपने ये हजार करोड़ खर्च करके किनको बुलाया है। अरे आपने राखी सावंत को नहीं बुलाया है। क्या कर दिया आपने?’ अब राखी का ये वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

अब अगर राखी सावंत के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इसलिए ही तो नहीं बुलाया, मुजरा नहीं करवाना था ना उनको।’ दूसरे ने लिखा, ‘उनका बजट कम था इसलिए नहीं बुलाया।’ तीसरे ने लिखा, ‘भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ चौथे ने लिखा, ‘बस इसी नुकसान की वजह से नहीं बुलाया।’ इसके साथ एक अन्य ने लिखा, ‘अंबानी जी आपको अफॉर्ड नहीं कर पाए।’ इसी तरह से इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और राखी सावंत का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।