राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग सोच में पड़ गए हैं। राखी ने मांग में सिंदूर भरा हुआ है और वो आदिल के साथ रील बना रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

बता दें कि राखी सावंत किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके रिश्ते और शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई सालों तक दुनिया से छुपे रहे रितेश से शादी तोड़ने के बाद अब राखी बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों को अकसर साथ में देखा जाता है। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो भी आया था। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे आदिल दुर्रानी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में राखी ने सिर पर दुपट्टा ढका है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। दोनों मजाकिया वीडियो शूट कर रहे हैं। जिसमें आदिल कहते दिख रहे हैं,”आज का ज्ञान, अगर लड़की से गलती हो जाए, तो कसूर गलती का है।” इसपर राखी उन्हें टेढ़ी नजर से देखती हैं। लेकिन लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो राखी की मांग में लगा हुआ सिंदूर है। तमाम लोग इस वीडियो पर राखी की खिंचाई कर रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन
कुछ लोगों को लग रहा है कि राखी हमेशा नौटंकी करती हैं। वहीं कोई उन्हें मजाक करने के लिए मांग में सिंदूर न लगाने की सलाह दे रहा है। राखी अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर काफी ट्रोल भी होती हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाया है।

आपको बता दें कि बिगबॉस-15 में राखी ने कथित पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली थी। लेकिन घर से बाहर होने के बाद दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया। इसके बाद राखी को अपना प्यार मिल गया। वो पिछले कई महीनों से आदिल दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में हैं और कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ रह रहे हैं। राखी को कई बार आदिल से शादी करने की बात कहते देखा जाता है। हालांकि उनके बॉयफ्रेंड इसपर कुछ क्लियर जवाब देते नहीं दिखते।

सिद्धार्थ कनन के शो पर दोनों ने इसे लेकर बात की थी। आदिल ने कहा था कि वो राखी से शादी करना चाहते हैं, लेकिन कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा था कि वो दोनों अब भी साथ रहते हैं, एक दूसरे की केयर करते हैं। लेकिन जैसे राखी ने पूर्व में बिना सोचे समझे शादी की है, अब वो वैसा नहीं चाहते।