बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi) में नजर आ रही थीं। हालांकि राखी अब बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं और बाहर आते ही उनको एक बुरी खबर सुनने को मिली है। जो उन्होंने अब अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है।

राखी ने वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) को कैंसर के बाद अब ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है। वह मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। राखी ने अस्पताल से रोते हुए वीडियो शेयर किया है।

राखी सावंत ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो की शुरुआत एक अस्पताल से होती है। क्लिप में राखी कहती हैं कि ”मैं हाल ही में बिग बॉस मराठी से बाहर आई हूं। आते ही मुझे पता चला की मम्मी ठीक नहीं है। वो अभी हॉस्पिटल में हैं। मुझे आप सबके आशीर्वाद की आवश्यकता है। प्लीज मेरी मां के लिए दुआ करें। उन्हें दुआ की जरूरत है। बिग बॉस के घर में मुझे किसी ने नहीं बताया कि उनकी तबियत सही नहीं है। मुझे नहीं पता था कि वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है।”

राखी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वीडियो में आगे राखी एक शख्स से पूछती हैं कि ”क्या हुआ है। वो कहते हैं कि राखी की मां के शरीर का बायां हिस्सा परैलाइज हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर आए हैं। यहां उनका स्कैन और एमआरआई हुआ है। जिसमें बता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ है। हालांकि,अभी कई टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकि है। इतना सुनकर राखी कहती हैं कि प्लीज आप लोग मेरी मां के लिए दुआ करें। इतना कहकर राखी बुरी तरह रोने लगती हैं।”

सलमान खान ने की थी राखी की मदद

बता दें कि साल 2021 में राखी जब बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। उस समय भी उनकी मां का इलाज चल रहा था। राखी ने शो से मिले पैसों से अपनी मां का इलाज करवाया था और सलमान खान, सोहेल खान और करण जौहर ने भी राखी की मदद के लिए आगे आए थे। मां के ठीक होने के बाद राखी ने सभी का शुक्रियाअदा किया था।