टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। इन दिनों राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी ने साल शुरूआत में आदिल खान संग शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया था।
शादी के कुछ ही दिनों बाद राखी ने आदिल पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आदिल से गिरफ्तार कर लिया था। अब तकरीबन 6 महीने जेल में रहने के बाद आदिल बाहर आ गए हैं, और उन्होंने राखी पर बाहर आते ही ड्रग्स देने से लेकर न्यूड वीडियो बनाने तक कई आरोप लगाए हैं।
अब आदिल द्वारा लगाए गए आरोपों पर राखी सावंत ने पलटवार किया है। राखी ने बताया है कि आदिल उनके साथ मारपीट करते थे। यही नहीं राखी ने कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि आदिल ने उनके न्यूड वीडियो बनाकर बेंचे हैं।
राखी ने आदिल पर लगाए गंभीर आरोप
राखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “आदिल खान ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और 50-55 लाख रुपये में अरब आदमी को बेचे हैं। मेरे हनीमून के वीडियो बनाए तो बाथटब के प्राइवेट वीडियो बनकर चंद लाख रुपये में बेच दिए। मैंने उसे अन्य महिलाओं और यहां तक कि पुरुषों के साथ संबंध बनाते देखा है। मैंने यह सब देखा है। उसने दुबई और यहां मुझे मारने की कोशिश की। उसकी ईरानी ग्रलफ्रेंड पांच साल तक उसके साथ थी और उसने छह महीने तक उसके साथ बलात्कार किया। उसे नहीं पता था कि आदिल उससे शादी नहीं करेगा। उसे नहीं पता था कि आदिल ने मुझसे शादी की है। उसने मुझसे और उस लड़की दोनों से झूठ बोला है। मैसूर में 6 से ज्यादा मामला आदिल खान के खिलाफ हैं। रेप के अलावा धोखाधड़ी से जुड़े ये मामले हैं।”
आदिल के राखी पर आरोप
वहीं आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि राखी उनसे शादी के बाद छिपकर अपने पहले पति रितेश से मिलने लंदन गई थीं। आदिल ने बताया था कि राखी उनके साथ मारपीट करती थीं। आदिल दुरानी ने ये भी बताया कि राखी ने उससे लग्जरी गाड़ी और दुबई में घर खरीदवाया। आदिल ने दावा किया है कि राखी सावंत पर उन्होंने कुल 2.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे।